
Plantation campaign started for Green Corridor
Jaipur भारत विकास परिषद सांगानेर प्रताप नगर, सेक्टर 10 विकास समिति, सिटी फ्रेंड्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से गुरुवार को पौधरोपण (Plantation) किया गया। कुंभा मार्ग से लेकर आरयूएचएस सड़क मार्ग पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस वे की तर्ज पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के लिए यह अभियान (Plantation campaign) शुरू किया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी के मुख्य आतिथ्य और राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पूर्व चेयरमैन ए पी श्रीमाली की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर 500 से ज्यादा विभिन्न किस्म के छायादार पौधे लगाए गए। पौधों को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए डीपी अग्रवाल बापूजी ने समयबद्ध रूप से पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी ली। यहां आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा, शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव आरएस त्यागी, शाखा सचिव सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, वित्त सचिव मोहनलाल गर्ग, सीए अनूप भाटिया, नीतू गुप्ता, क्वींस एकेडमी के निदेशक हरि सिंह चौधरी मौजूद रहे।
Published on:
22 Jul 2021 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
