उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण और वन विभाग ने कई योजनाएं बनाई हैं लेकिन यह तभी साकार हो सकती हैं जबकि उसमें जनसहयोग हो। World Environment Day के अवसर पर सोमवार को शिक्षा संकुल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण को इंडस्ट्रीज से होने वाले नुकसान को लेकर रावत ने कहा कि कुछ जगह रिसाइकलिंग प्लांट लगाए जाएंगे, साथ ही इंडस्ट्रीज को सीटीपी प्लांट और ग्रीन बेल्ट लगाया जाना अनिवार्य किया जाएगा। इसे लेकर जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी का दौरा किया था। उनका कहना था कि दिल्ली में जब पॉल्यूशन होता है, तो भिवाड़ी वाली फैक्ट्री को बंद कर दिया जाता है। जबकि भिवाड़ी में कुछ सीटीपी पहले से लगे हुए हैं और एक बड़ा निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा जयपुर की इंडस्ट्री एरियाज में भी सीटीपी के प्लांट लगाने के प्रावधान है। वहां भी कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें – रन फॉर एन्वायरमेंट – मंत्री हाथ में हिलाते रहे झंडी कोई दौड़ा ही नहीं
संरक्षित किए जाएंगे पेड़- जाहिदा खान
वहीं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर शिक्षा संकुल में जो पेड़.पौधे लगाए जा रहे हैं, उन्हें संरक्षित किया जाएगा। जबकि लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि इंडस्ट्री की वजह से जल प्रदूषण होता है, उसके लिए भी उचित प्लांट लगाए जाने की जरूरत है। नई तकनीकों से पानी को स्वच्छ कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। उसका उपयोग इंडस्ट्रीज को करना चाहिए।
लगाए गए 500 पेड़
शिक्षा विभाग एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षा संकुल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के करीब 500 पेड़़ लगाए गए। पंचवटी के नाम से तैयार साइट पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा के साथ स्कूल शिक्षा से जुड़े अधिकारियों और अन्य गणमान्य अतिथियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बड़, आंवला, अशोक, बिल्व, और कदम्ब आदि के पेड़ लगाए।