23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में खेल मैदानों के आएंगे ‘अच्छे दिन’, फ्लड लाइट्स से रोशन होंगे पंचायतों के ग्राउंड्स

90 पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने के लिए राशि दी जा चुकी हैं और लगातार खेलने वाली 50 पंचायतों में खेल मैदान पर रोशनी का प्रबंध कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Jan 15, 2017

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजधानी जयपुर में खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी और 50 पंचायतों में रोशनी युक्त खेल मैदान बनाए जाएंगे।

राठौड़ ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 90 पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने के लिए राशि दी जा चुकी हैं और लगातार खेलने वाली 50 पंचायतों में खेल मैदान पर रोशनी का प्रबंध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से होने वाले महाखेल 2017 की तर्ज पर हर तीन और चार माह बाद कबड्डी के अलावा दूसरे ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शदाबदी वर्ष के चलते ऐसे आयोजन साल भर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर में खेलों के लिए बड़े हॉल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।

उन्होंने बताया कि इन खेल सुविधाओं के लिए मनेरगा से राशि दी जा रही हैं और जन सहभागिता से भी पैसे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा इन कामों में भामाशाहों से मदद ली जा रही हैं।

राठौड़ ने अपने कार्यकाल में बड़ी उपलब्धि के सवाल पर कहा कि जयपुर- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 17 ओवर ब्रिज में से 16 बनाए जा चुके हैं और शाहपुरा का ब्रिज ही बनना शेष रहा हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्घटना होने वाले 22 स्थानों का चयन किया गया जिस पर ओवर फुट मार्ग बनाया जाएगा और चार ऐसे स्थानों पर तो फुट मार्ग बनाने का काम शुरू हो चुका हैं। इन मार्गों से मोटरसाइकिल से भी व्यक्ति जा सकेगा।

ये भी पढ़ें

image