
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजधानी जयपुर में खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी और 50 पंचायतों में रोशनी युक्त खेल मैदान बनाए जाएंगे।
राठौड़ ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 90 पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने के लिए राशि दी जा चुकी हैं और लगातार खेलने वाली 50 पंचायतों में खेल मैदान पर रोशनी का प्रबंध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से होने वाले महाखेल 2017 की तर्ज पर हर तीन और चार माह बाद कबड्डी के अलावा दूसरे ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शदाबदी वर्ष के चलते ऐसे आयोजन साल भर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर में खेलों के लिए बड़े हॉल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने बताया कि इन खेल सुविधाओं के लिए मनेरगा से राशि दी जा रही हैं और जन सहभागिता से भी पैसे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा इन कामों में भामाशाहों से मदद ली जा रही हैं।
राठौड़ ने अपने कार्यकाल में बड़ी उपलब्धि के सवाल पर कहा कि जयपुर- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 17 ओवर ब्रिज में से 16 बनाए जा चुके हैं और शाहपुरा का ब्रिज ही बनना शेष रहा हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्घटना होने वाले 22 स्थानों का चयन किया गया जिस पर ओवर फुट मार्ग बनाया जाएगा और चार ऐसे स्थानों पर तो फुट मार्ग बनाने का काम शुरू हो चुका हैं। इन मार्गों से मोटरसाइकिल से भी व्यक्ति जा सकेगा।
Published on:
15 Jan 2017 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
