जयपुर। संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आशादर्शन कला संस्था (Ashadarshan Kala Sanstha) के बैनर तले महेश महावर लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘द हॉस्पिटल ‘(‘The Hospital’ ) के मंचन के साथ ही रवींद्र मंच (Ravindra Manch) पर चल रहे छठे दो दिवसीय ‘द ग्रेट लुइस ब्रेल फेस्टिवल’ (‘The Great Louis Braille Festival’ ) का समापन हो गया। आशादर्शन कला संस्था के बैनर तले 30 दिवसीय कार्यशाला में तैयार नाटक में नवोदित कलाकारों ने भाग लिया। नाटक की कहानी डॉक्टर रॉबिन मिश्रा की कहानी है, जिसने मेडिकल फील्ड में अथाह तरक्की पा ली है। वह अपने पेशेंट की सर्जरी चुटकियों में ऐसे कर देते हैं कि पेशेंट को दर्द का अहसास ही नहीं होता। डॉ. रॉबिन निराशा और जिंदगी से हार मान चुके लोगों में फिर से आशा की किरण जगाते हैं लेकिन एक दिन अचानक डॉ. मिश्रा का बहुत जबरदस्त एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे उनकी रीड की हड्डी में अटैक आ जाता है। नाटक उद्देश्यपूर्ण और जिदगी के प्रति सकारात्मक सोच का संदेश देने वाला है। महेश महावर ने बताया कि नाट्य कार्यशाला के दौरान तैयार इस नाटक के सभी कलाकार नवोदित हैं, जिन्हें पहली बार अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर दिया गया है। उन्हें तराशने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें . ‘तमाशा’ में सामंतशाही व्यवस्था तो ‘अकबर बीरबल’ में दोस्ताना बंधन
नाटक में विनय यादव, ऋषभ गौतम, अदिति शर्मा, गरिमा सावलानी, ऋषभ सिंह, लोचन हाड़ा, चेतन प्रकाश महावर, विनोद आदि कलाकारों ने अभिनय किया। मंच संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदीप शर्मा और के के कोहली, प्रकाश संचालन राजीव मिश्रा एवं संगीत संचालन प्रताप सिंह राजावत, मेकअप असलम खान ने किया।
समारोह के संयोजक मरगूब अहमद ने बताया कि समारोह के समापन से पूर्व नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीनों के जीवन पर तथा अन्य सामाजिक विषयों पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समारोह के समापन पर आशादर्शन कला संस्था की अध्यक्ष करुणा शर्मा ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।