जागरण जन सेवा मंडल वागदरी की ओर से संचालित महाराणा प्रताप नेत्र चिकित्सालय की ओर से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन रविवार को हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह रहे। अध्यक्षता चौरासी विधायक सुशील कटारा ने की। संस्था संरक्षक शंकरसिंह सोलंकी ने अतिथि परिचय कराते हुए स्वागत किया।
हरीश परमार ने संस्थान की ओर से अब तक आयोजित 200 शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि 65 हजार रोगियों की जांच कर 10 हजार के नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए। अतिथियों ने पीडि़तों की सेवा को ही सच्चा सुख बताते हुए मंडल की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में भी सहयोग का आह्वान किया। विधायक कटारा ने चिकित्सालय में माइक्रोस्कोप देने की घोषणा की।
इस दौरान संस्था सचिव मूलचंद लोढ़ा, उमेश भणात आदि मौजूद थे। संचालन मगन पटेल ने किया। आभार डा. दलजीत यादव ने व्यक्त किया।