30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plexigo OTT पर राजस्थानी फिल्म ‘नानी बाई रो मायरो’

राजस्थानी भाषाई फिल्मों के लिए अच्छे संकेत, 25 अक्टूबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लेक्सिगो पर रिलीज, 'मायड़ थारी चिड़कली राधा' भी एमएक्स प्लेयर पर हो चुकी है रिलीज

2 min read
Google source verification
Plexigo OTT पर राजस्थानी फिल्म 'नानी बाई रो मायरो'

Plexigo OTT पर राजस्थानी फिल्म 'नानी बाई रो मायरो'

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

राजस्थानी भाषाई फिल्मों ( Rajasthani film ) , कलाकारों और दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक मल्टीप्लेक्स ( Multiplex Screens ) में प्रदर्शन के लिए मशक्कत करने वाली फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ( ott platform ) पर रिलीज होने लगी है। इससे अब राजस्थानी फिल्मों को किसी एक जिले या ब्लॉक के दर्शक नहीं बल्कि विश्व में कहीं भी बैठा दर्शक आसानी से देख सकेगा। इसी में रविवार को यूएफओ के ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लेक्सिगो पर नई फिल्म 'नानी बाई रो मायरो' रिलीज होगी। इसके रिलीज होने को लेकर इस फिल्म ( nani bai ro mayro ) के कलाकारों में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थानी सिनेमा में खुशी की लहर है।

— फिल्म में इनकी अहम भूमिका

सिद्धी विनायक प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन राजेंद्र गुप्ता ने किया है। फिल्म में यतिन कार्यकर, नेहा जैन, सुरेंद्र पाल, अशोक बंठिया, अमर शर्मा, राहुल सूद, पीएम डूडी, राजू श्रेष्ठा, विजय लक्ष्मी, उग्रसेन तंवर, उषा जैन, प्रिया राजपूत, गौरी वानखेड़े, अनाया सोनी, ममता वैष्णव, नवीन बोराना व अजय गहलोत ने अहम किरदार निभाए है। सह निर्देशक मीनाक्षी शर्मा हैं। कथा, पटकथा और संवाद सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं, जबकि फिल्म में संगीत नवीन शिवराम ने दिया है।


— हिंदी वर्जन फरवरी तक

निर्माता—निर्देशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इसी फिल्म के हिंदी वर्जन की डिमांड कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से आ रही है। उसे जनवरी—फरवरी तक रिलीज करने की योजना है। फिलहाल इसके रेस्पांस को देखना है। गुप्ता ने बताया कि एक अन्य राजस्थानी फिल्म भी बना रहा हूं। उसके गाने तैयार हो चुके है। कोरोना काल में शूटिंग नहीं हो सकी, जल्द ही शुरू करेंगे।

— एक फिल्म पहले भी रिलीज

जानकारी के अनुसार इस फिल्म से पहले भी एक राजस्थानी फिल्म 'मायड़ थारी चिड़कली राधा' एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। इन दोनों फिल्मों के वल्र्डवाइ रिलीज से अन्य फिल्मकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Story Loader