
PM Kisan Samman Nidhi की 20वीें किस्त जुलाई में ही आएगी। (फोटो-पत्रिका)
पीएम किसान योजना: राजस्थान के किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना का जमकर लाभ मिल रहा है। मौजूदा समय समय में राजस्थान के अंदर पीएम किसान योजना के तहत 76, 26,641 किसान रजिस्टर्ड हैं। यहां हम राजस्थान के अंदर बीते 4 सालों में किसानों को इस योजना से हुए लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
दरअसल, लोक सभा में कृषि मंत्री ने बीते 4 सालों में राजस्थान के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दिए गए लाभ की जानकारी साझा की है। इसके मुताबिक, बीते 4 वर्षों में राजस्थान के किसानों को जबरदस्त राहत मिली है। वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक राज्य में 72 लाख से अधिक किसानों को हर साल इस योजना का लाभ मिला है और कुल मिलाकर ₹7,386.03 करोड़ की राशि किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की गई।
यह योजना खेती-किसानी की लागत कम करने और किसान परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए चलाई जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) है, जिसके जरिए पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचता है। ऐसे में बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह खत्म हो जाती है।
राजस्थान के कुछ जिलों ने इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ अर्जित किया है-
जयपुर: ₹679.77 करोड़ की सहायता, हर साल 3 लाख+ किसानों को लाभ
सीकर: ₹495.63 करोड़
नागौर: ₹454.92 करोड़
बाड़मेर, जोधपुर, और झुंझुनूं भी शीर्ष सूची में
PM-KISAN योजना के तहत केवल सामान्य वर्ग के ही नहीं, बल्कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के किसानों को भी समान लाभ मिला है। प्रत्येक वर्ष करीब 10 लाख SC और 9 लाख ST किसानों को सहायता दी गई। यह योजना सामाजिक समानता की दिशा में भी एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
PM-KISAN योजना केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि किसानों को डिजिटल लेन-देन से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने का मिशन बन चुकी है। राजस्थान इसका बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है। अब जरूरत है कि योजना को 100% पात्र किसानों तक पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी लाभ से वंचित न रह जाए। वहीं 9 जुलाई के बाद 20वीं किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
अपनी नजदीकी पंचायत समिति या ई-मित्र केंद्र पर जाएं
अपना आधार, भू-अभिलेख और बैंक डिटेल्स अपडेट करवाएं
PM-KISAN पोर्टल पर eKYC जरूर पूरा करें
Updated on:
04 Jul 2025 09:49 pm
Published on:
04 Jul 2025 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
