
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पत्रिका फाइल फोटो)
PM Kisan Samman Nidhi: भारत में कृषि पर निर्भर करोड़ों परिवारों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की सहायता योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में एक अहम योजना है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)। इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी, जिसका मकसद छोटे किसानों को आर्थिक मदद देना है।
PM किसान योजना के तहत केंद्र सरकार हर पात्र किसान को साल में 6 हजार रुपये की सहायता देती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। हर किस्त में 2 हजार रुपये मिलते हैं। किसान इस पैसे का इस्तेमाल बीज, खाद, कीटनाशक और दूसरी जरूरी कृषि जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हैं।
अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 19वीं किस्त फरवरी में किसानों के खातों में भेजी गई थी। इसके बाद से किसानों को अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार है। कुछ रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि यह किस्त जून में आ सकती है। अब खबरें हैं कि जुलाई के पहले हफ्ते में 20वीं किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक 20वीं किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
साथ ही किसानों के लिए यह भी जरूरी है कि उन्होंने योजना में ई-केवाईसी (e-KYC) और भू-अधिकार सत्यापन (land verification) की प्रक्रिया पूरी कर ली हो। जिन किसानों ने ये जरूरी काम नहीं कराए हैं, उन्हें अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। इसके अलावा, जिन किसानों ने आवेदन में गलत जानकारी दी थी, वे भी 20वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो समय रहते सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें, ताकि अगली किस्त आपके खाते में समय पर आ सके।
राजस्थान में वर्तमान समय में कुल 76,26,641 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी।
Updated on:
30 Jun 2025 01:37 pm
Published on:
30 Jun 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
