
Central team to visit Jodhpur for Textile Park,Central team to visit Jodhpur for Textile Park
जयपुर। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। देश के विभिन्न राज्यों में केन्द्रीय सहायता से बनने वाले प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन एंड अपेरल पार्क (पीएम मित्र) में से एक जोधपुर के कांकाणी में आवंटित करने को लेकर अब केन्द्र सरकार जल्द अपना निर्णय कर सकती है। बीते सप्ताह वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय टीम ने इसके लिए कांकाणी का दौरा कर मौका देख लिया। इसके बाद राज्य के प्रस्ताव पर विचार के लिए केन्द्रीय टीम ने जयपुर में उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता के साथ बैठक भी की। इस दौरान केन्द्रीय दल राज्य के प्रमुख टैक्सटाइल एसोसिएशन से भी मिला।
राजस्थान की है देश के 12 राज्यों से प्रतिस्पर्द्धा
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय टीम ने बैठक में माना कि राजस्थान ही फिलहाल एकमात्र राज्य है, जिसके पास टैक्सटाइल पार्क के लिए जरूरी एक हजार एकड़ से
अधिक जमीन उपयोग के लिए तैयार है। गत 4 मई को रीको एमडी अर्चना सिंह ने राजस्थान का दावा पेश करने के लिए केन्द्र के समक्ष प्रेजेन्टेशन दिया था। बता दें, पीएम मित्र पार्क को लेकर अब राजस्थान की देश के 12 उन राज्यों से प्रतिस्पर्द्धा है, जो पार्कों के लिए अपनी दावेदारी केन्द्र में कर चुके हैं। इनमें कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शामिल हैं। योजना के अंतर्गत कुल 7 पार्क खोले जाने हैं।
योजना में मिलेगी राज्य को 500 करोड़ की सहायता
इस योजना के अंतर्गत केन्द्र से एक पार्क राजस्थान को आवंटित होता है तो इसके लिए केन्द्र सरकार 500 करोड़ रुपए की सहायता देगी। इसके अलावा यहां स्थापित होने वाली इकाइयों को परियोजना के तहत अन्य वित्तीय रियायत भी प्रस्तावित हैं। योजना क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार एक एसपीवी भी गठित करेगा।
इस प्रकार है राजस्थान की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रजेंटेशन में किया दावा
1. सरकारी भूमि और जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आवंटित कुल 971 एकड़ भूमि तैयार। 98 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी चिह्नित
2. जोधपुर, पाली, बालोतरा पहले से ही टैक्सटाइल इंडस्ट्री के नए केन्द्र के तौर पर बना चुके हैं पहचान
3. डीएफसी के रोहट स्टेशन से चंद किलोमीटर की दूरी, ऐसे में माल परिवहन में मिलेगा एडवांटेज
4. पानी की सुविधा के लिए राज्य सरकार इंदिरा गांधी नहर से कर चुकी है जल आवंटन
इस प्रकार है पीएम मित्र (PM MITRA)) योजना
भारत सरकार एक ‘एकीकृत वस्त्र पार्क योजना’ (Scheme for Integrated Textile Park- SITP)चला रही है, यह योजना कपड़ा इकाइयों की स्थापना के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2027-28 तक सात वर्षों की अवधि के लिये 4,445 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड साइट्स में ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (PM Mega Integrated Textile Region and Apparel- PM MITRA) पार्कों की स्थापना की जानी है। माना जा रहा है कि इसमें एक पार्क जोधपुर के कांकाणी (Kankani, Jodhpur) में आ सकता है...इस पर अब फैसला अंतिम चरणों में है। राजस्थान एक चुनावी राज्य है और माना जा रहा है कि केंद्र सरकार भी राज्य को इस दौरान तोहफे देने का श्रेय लेना चाहेगी। खुद भाजपा भी इस योजना को प्रमोट कर रही है। पार्क से राजस्थान में बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा होंगे। चुनाव से पहले इस पर फैसला हो जाए, ये भाजपा के राजनीतिक हित में भी है। संभव है कि राज्य में आगामी कुछ दिनों की राजनीतिक सरगर्मी में ही इस पर फैसला हो जाए।
Published on:
10 May 2022 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
