6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए मोदी ने चाय पीकर कितना किया पेमेंट, मैक्रों को क्या दिया गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर की चारदीवारी का दीदार किया। एक खुले वाहन में दोनों नेता जब परकोटा की सड़कों पर निकले तो वहां खड़े अपार जनसमूह ने मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 25, 2024

modi_macron_in_jaipur_1.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर की चारदीवारी का दीदार किया। एक खुले वाहन में दोनों नेता जब परकोटा की सड़कों पर निकले तो वहां खड़े अपार जनसमूह ने मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
जंतर-मंतर से खुले वाहन में दोनों नेता निकले तो नजारा देखने लायक था। हजारों भीड़ सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अपने नेता का दीदार कर रही थी तो वाहन में खड़े पीएम मोदी ने मुस्कुराकर उनका अभिवादन कर रहे थे। दोनों का वाहन बड़ी चौपड़ पहुंचा और हवामहल की तरफ मुड़ा। यहां जयपुर के फेमस चायवाले की स्टाॅल पर पीएम मोदी और मैक्रो ने चाय की चुस्कियां ली। चाय वाले को पीएम मोदी ने चाय के पैसे पूछे, लेकिन उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया। मगर मोदी नहीं माने तो चायवाले ने दो चाय के महज दो रुपए पेमेंट लिया। मोदी ने यहां एक दुकान से श्रीराम मंदिर का माॅडल भी खरीदा और मैक्रों को गिफ्ट किया। यहां से मोदी का रोड शो आगे बढ़ा और सांगानेरी गेट पहुंचकर संपन्न हुआ। दोनों नेताओं ने जयपुर में करीब 1.7 किलोमीटर का रोड शो किया। फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में हुए खास स्वागत से अभिभूत नजर आए।

जंतर-मंतर पर मोदी ने किया मैक्रो स्वागत का स्वागत

पीएम मोदी ने जयपुर के जंतर-मंतर पहुंचकर मैक्रों का स्वागत किया। दोनों करीब एक घंटा यहां रहे। इस दौरान दोनों नेताओं को जंतर-मंतर में बने यंत्रों की जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों नेता खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए निकले। इससे पहले मैक्रों जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई अधिकारियों ने स्वागत किया।

आमेर महल को निहारा, दिया कुमारी रहीं साथ

एयरपोर्ट से सीधे मैक्रों आमेर पहुंचे। यहां कुछ दूर पैदल चलकर आमेर महल तक पहुंचे। यहां उन्होंने महल को देखा और उसकी कला की तारीफ की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी उनके साथ रही। उन्होंने महल के इतिहास के बारे में मैक्रों को बताया। इस दौरान पारम्परिक नृत्यों के साथ यहां की कला-संस्कृति से भी मैक्रों को रूबरू कराया गया।

यह भी पढ़ें:-Emmanuel Macron Jaipur Visit Live: जयपुर के बाजार में खरीददारी करे पीएम मोदी, इमैनुअल मैक्रों