19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईआरसीपी परियोजना को लेकर जानें सीएम गहलोत ने किसे कहा नकारा और निकम्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra SIngh Shekhawat) पर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Election 2023

Rajasthan CM Ashok Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में ही प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वे ईआरसीपी को सकारात्मक रूप से दिखेंगे, लेकिन दुख होता है कि वे वादा करके भी ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया।

राजस्थान ने 25 सांसद जिताकर दिए, क्या एक परियोजना को भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर सकते? उन्होंन कहा कि मंत्री यहां के, हमारे मंत्री जोधपुर से सांसद हैं। इतने नकारा और निकम्मा कि एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सके। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनका काम सिर्फ बहानेबाजी करना और लोगों को मूर्ख बनाना है।

प्रदेश की जनता ने पूरे 25 सांसद भाजपा के जितवा के संसद में भेजे। अगर उन सांसदों से पूछा जाए की आपने प्रदेश के लिए क्या किया तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। वहीं, सरकार बदलने से भी धक्का लगता है। हमें सोचना होगा कि सरकार बदलने से किसका नुकसान होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात का दुख होता है कि प्रधानमंत्री ने ईआरसीपी परियोजना पूरी करने का वादा करके गए थे, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इसे लेकर मुझे दुख है। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग पहले प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने की थी।