
Rajasthan CM Ashok Gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में ही प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वे ईआरसीपी को सकारात्मक रूप से दिखेंगे, लेकिन दुख होता है कि वे वादा करके भी ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया।
राजस्थान ने 25 सांसद जिताकर दिए, क्या एक परियोजना को भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर सकते? उन्होंन कहा कि मंत्री यहां के, हमारे मंत्री जोधपुर से सांसद हैं। इतने नकारा और निकम्मा कि एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सके। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनका काम सिर्फ बहानेबाजी करना और लोगों को मूर्ख बनाना है।
प्रदेश की जनता ने पूरे 25 सांसद भाजपा के जितवा के संसद में भेजे। अगर उन सांसदों से पूछा जाए की आपने प्रदेश के लिए क्या किया तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। वहीं, सरकार बदलने से भी धक्का लगता है। हमें सोचना होगा कि सरकार बदलने से किसका नुकसान होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात का दुख होता है कि प्रधानमंत्री ने ईआरसीपी परियोजना पूरी करने का वादा करके गए थे, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इसे लेकर मुझे दुख है। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग पहले प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने की थी।
Published on:
21 Sept 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
