Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली करने वाले हैं। शुक्रवार को बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर स्थित आदर्श स्टेडियम में बड़ी चुनावी जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की इस जनसभा को बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी की लोकप्रियता से काउंटर की तरह देखा जा रहा है। स्थानीय भाजपा नेताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस सभा में भीड़ जुटाना है। क्योंकि जिस जगह पीएम मोदी की जनसभा हो रही है, उसी जगह कुछ दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं। हांलाकि देखने वाली बात ये होगी की पीएम की रैली से इस मुकाबले पर कितना असर पड़ेगा।