
कोरोना का सबक आत्म निर्भरता, लडऩे का मंत्र दो गज की दूरी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर शुक्रवार को देशभर कई सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग के जरिए करीब डेढ़ घंटे बातचीत की। पीएम बोले, 'कोरोना वायरस ने हमें सबसे बड़ा सबक सिखाया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। दो गज की दूरी रखकर आप लोगों ने दुनिया को इस बीमारी से लडऩे का मंत्र दिया है। ताकि लोग आसानी से समझ सकें।Ó प्रधानमंत्री ने ई-स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वराज ऐप भी लॉन्च किया। इसमें पंचायत से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं।
कोरोना ने तरीका बदला : पीएम बोले कि कोरोना ने हमारे काम करने के तरीके को बदल दिया है। इसलिए यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है। अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। पंचायत, जिले और राज्य आत्मनिर्भर बनें, ताकि अपनी जरूरतों के लिए कभी बाहरियों का मुंह न देखना पड़े।
अनुशासन-सूझबूूझ की मिसाल की पेश
पीएम ने कहा कि किसी भी देश में शिक्षा का पता संकट के दौर में चलता है। आप सबने अनुशासन और सूझबूझ की मिसाल पेश की है। आपने दुनिया को बड़ा सरल मंत्र दिया है। दो गज दूरी का संदेश।
ड्रोन मैंपिंग से खत्म होंगे संपत्ति के झगड़े
पीएम बोले, मजबूत पंचायतें नींव हैं आत्मनिर्भर बनने की। सवा लाख पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच गया है। शहर व गांव की दूरी कम करने के लिए ई-ग्राम स्वराज व हर ग्रामवासी के लिए स्वामित्व योजना शुरू की हैं।
स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इससे लोगों के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे, विकास कार्यों को गति मिलेगी और शहरों की तरह इन संपत्तियों पर बैंक से लोन लिया जा सकेगा।
...और प्रधानमंत्री ने चुटकी भी ली
प्रधानमंत्री ने सरपंचों से पूछा कि योजनाओं का कैसे लाभ ले रहे हैं? पहले लोग कहते थे कि केंद्र से 1 रुपया चलता है तो केवल 15 पैसा ही पहुंचता है। आज 1 रुपया निकलता है तो 100 के 100 पहुंच जाता है। इस पर उत्तर प्रदेश के एकसरंपच ने जवाब दिया, ' हां, अब पूरा पैसा पहुंच रहा है।
पीएम से वित्तमंत्री की भेंट अब 27 अप्रैल के बाद
नई दिल्ली. कोरोना के चलते मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दूसरे राहत पैकेज का ऐलान अब पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यों के सीएम की सोमवार २७ अप्रैल को प्रस्तावित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद होगा। शुक्रवार को पीएम व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बीच होने वाली मुलाकात टाल दी गई। सूत्रों के अनुसार अब दोनों के बीच सोमवार के बाद मुलाकात होगी। पीएम राज्यों की मांग के अनुसार पैकेज में बदलाव कर सकते हैं। वित्तमंत्री पैकेज तैयार कर चुकी है, पीएम की सलाह पर परिवर्तन के बाद घोषणा की जा सकती है।
Published on:
24 Apr 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
