10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Jaipur Visit: राजपूत नेताओं के विरोध को लेकर सरकार अलर्ट, पुलिस ने दी यह चेतावनी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
pm modi in jaipur

जयपुर। राजपूत समाज की नाराजगी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ध्यान में रखते हुए तमाम राजपूत नेताओं के घर पर पुलिस पहुंची। कार्यक्रम से दूर रहने के साथ-साथ किसी भी तरह के विरोध न करने की बात कही। साथ ही कई नेताओं को नियम तोड़ने के विरोध में गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है।

खातीपुरा के इलाके में श्री राजपूत करणी सेना के प्रवक्ता करण राठौर ने बताया कि वैशाली नगर थाने के एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी घर पर आए और दोपहर 3:00 बजे तक घर से न निकलने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की बात नहीं माना तो गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने पुलिस की बात का विरोध किया। उनका कहना है कि सरकार शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का हक भी लोगों से छीन रही है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों ने राजपूत सभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की बात कही थी। राजपूत नेताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार बीते 4 साल से राजपूत समाज की अनदेखी कर रही है और इसका परिणाम उपचुनाव में समाज के लोगों ने दिखा दिया। इसके बावजूद भी सरकार उन को गंभीरता से नहीं ले रही है। साथ ही आनंदपाल प्रकरण में सरकार जिस तरह के सरकार मुकरी है उसको लेकर राजपूत समाज काफी नाराज है।


वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लाखों लाभार्थियों कार्यक्रम स्थल में पहुंचना शुरू हो गए हैं। करीब 12 योजनाओं के लाभार्थी इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं शामिल है।

युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग तक शामिल है दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से भी लाभार्थी इस कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। लाभार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

गाड़ियों को 22 गोदाम के पास खड़ा किया जा रहा है। यहां से पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे हैं करीब आधा किलो मीटर तक लाभार्थियों को पैदल सफर करना पड़ रहा है। अगर यह व्यवस्थाओं की बात करें तो यातायात पुलिस के साथ साथ पानी की व्यवस्था की गई है।