
जयपुर। Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 12 मई की जगह 10 मई को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। भाजपा ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। पीएम मोदी का यह राजस्थान दौरा ऐसे दिन है जब करटक चुनाव की लिए मतदान होना है, गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान इन दिनों पूरी ताकत झोंक रखी है।
श्रीनाथजी दर्शन से शुरू होगा दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी सबसे पहले श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी माउंटआबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और आबूरोड पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा गोड़वाड़ क्षेत्र की राजनीति के लिए महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम की सभा में पाली, सिरोही, जालोर की 14 विधानसभाओं के साथ-साथ उदयपुर जिले की दो विधानसभाओं से भी कार्यकर्ता और जनता को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
आबू रोड के दौरे पर सीपी जोशी
आबूरोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को बैठक करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को राजसमंद जाएंगे और यहां पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे पीएम की यात्रा के संबंध में चर्चा करेंगे। दोपहर बाद जोशी आबूरोड पहुंचेंगे और यहां पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर पीएम की यात्रा के दौरान पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 10 मई को आबू रोड, सिरोही आ रहे हैं। इस दौरान वे ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके अलावा आबू रोड पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पूर्व मोदी नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे और राज्य में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
ये रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:00 बजे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम
- सुबह 11:45 बजे नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम
- दोपहर 2:00 शांतिवन ब्रम्हाकुमारी पहुंचेंगे मोदी
- प्रकाशमणि पार्क का उद्घाटन और अस्पताल की रखेंगे आधारशिला
Updated on:
06 May 2023 12:54 pm
Published on:
06 May 2023 11:24 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
