जयपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर में हुई सभा में राजस्थान के एक मात्र नेता दिवंगत उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को याद किया। मोदी और शेखावत को काफी नजदीकी माना जाता रहा है। यह वर्ष भाजपा स्व शेखावत के जन्मशति वर्ष के रुप में मना रहा है। हाल ही में स्व शेखावत के गांव खाचरियावास में भाजपा ने एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था, जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए थे।