23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का गहलोत पर निशाना, ‘जिस बजट को साल भर डिब्बे में बंद रखा फिर से उसे ही पढ़ दिया’

-पीएम मोदी ने लोगों से किया आह्वान, राजस्थान के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चुनें, पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस हमारी सेना के शौर्य को कम आंकती है

3 min read
Google source verification
77c8ce37-f3af-4444-9d78-82fc042c61da.png

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़े जाने को लेकर जहां बीजेपी ने सीएम गहलोत पर हमला बोला था तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि पुराना वाला बजट भाषण पढ़ दिया बल्कि सवाल यह है कि जिस बजट भाषण को 1 साल तक डिब्बे में बंद रखा था उसे ही वापस पढ़ दिया है।

पीएम मोदी ने आज दौसा के धनावड़ में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पुराना बजट भाषण पढ़े जाने को लेकर कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं आया था और संघ के लिए काम करता था तब एक शादी समारोह में जाने के लिए भी मैं शादी का एक पुराना कार्ड ले गया गलती से और जाकर देखा तो वह एक साल पुराना था। प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि इस वाक्य का राजस्थान से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मुझे ऐसे ही यह यह वाक्या याद आ गया।

कांग्रेस पार्टी का कभी भी विकास का एजेंडा नहीं रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से अटकाने, भटकाने और लटकाने की राजनीति करती है उसी के चलते विकास के कार्य लटका दी जाते हैं न यह लोग खुद काम करते हैं और न ही करने देते हैं।

राजस्थान के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया है लेकिन एक कमी रह गई। अगर राजस्थान की जनता 2018 में डबल इंजन की सरकार चुनते तो आज राजस्थान कहां से कहां पहुंच जाता उन्होंने अपील की कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चुनें क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती है।

राजस्थान में कानून व्यवस्था बदतर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बदतर है, आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। लचर कानून व्यवस्था के मामले चर्चाओं में रहते हैं, अगर लचर कानून व्यवस्था से मुक्ति पानी है और राजस्थान में कानून का राज स्थापित करना है तो डबल इंजन की सरकार को चुनें।


ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर सरकार प्रतिबद्ध
ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान भाजपा सरकार की प्राथमिकता में है। एमपी और यूपी के बीच केन बेतवा को जोड़ने का काम शुरू हो रहा है इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में भी पीने का पानी सिंचाई सुविधा का विस्तार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्वी राजस्थान और पुरानी पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रारूप को केंद्र सरकार ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार के साथ में साझा किया है। इस प्रस्ताव को नदियों से जुड़ी विशेष समिति ने भी प्राथमिकता प्राप्त परियोजना में शामिल किया है जब दोनों राज्यों में सहमति बन जाएगी तो केंद्र सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाने पर विचार करेगी।

सेना का शौर्य को कम आंकती हैं कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को लेकर भी कांग्रेस सरकारों पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सेना के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू की और अंडमान निकोबार द्वीपों के नाम भी परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे हैं लेकिन कांग्रेस हमेशा ही सेना के शौर्य को कम आंकती रही है। हमने पूरे देश के बॉर्डर के इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है सड़कों का मजबूत जाल बिछाया है लेकिन यह काम कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया। उनका कहना था कि अगर सड़के मजबूत होंगी तो दुश्मन उन पर चल कर आ जाएगा, यह बात बहुत ही बचकानी है क्योंकि कांग्रेस को सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है।

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना
पीएम मोदी ने कहा कि मोटे अनाज, बाजरा मक्का आदि को बढ़ावा देने के लिए हमने श्री अन्न योजना शुरू की है और हम पूरी दुनिया के बाजारों में मोटे अनाज को पहुंचना चाहते हैं जिससे कि छोटे किसानों को उनकी पैदावार का लाभ मिले।

वीडियो देखेंः- राजस्थान को pm modi ने दी बड़ी सौगात | Rajasthan Patrika