PM Modi Jaipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पीकेसी-ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रोजेक्ट में देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
PM Modi Jaipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पीकेसी-ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट में देरी के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाधान की जगह राज्यों के बीच जल विवाद को बढ़ावा देती रही है।
पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर दादिया गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्र और राज्य की 46 हजार करोड़ से ज्यादा योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। बता दें कि पीएम मोदी 9 दिन में दूसरी बार जयपुर आए हैं। इससे पहले वे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे थे।