31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : 10 मई को आएंगे पीएम मोदी, साधी जाएगी राजस्थान की 16 विधानसभा

Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा का चुनाव भले ही घोषित नहीं हुआ हो लेकिन दंगल शुरू हो चुका है। प्रदेश के जन मानस को उपलब्धि बताने और सौगात देने का सिलसिला शुरू है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM MODI IN BHILWARA

PM MODI IN BHILWARA

Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा का चुनाव भले ही घोषित नहीं हुआ हो लेकिन दंगल शुरू हो चुका है। प्रदेश के जन मानस को उपलब्धि बताने और सौगात देने का सिलसिला शुरू है। दौसा में एक्सप्रेसवे का उदघाटन करने के बाद अब गुजरात से सटे 16 विधानसभा में साधने की तैयारी है। इसके लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में पधार रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को सिरोही का दौरा प्रस्तावित है लेकिन अब इसमें संशोधन की बात भी आ रही है। अब पीएम 12 की जगह 10 मई को आबूरोड में सभा कर सकते हैं। पीएम के दौरे लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। अभी तक पीएम कार्यालय ने आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

30 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड-अम्बाजी-तारंगा हिल रेलवे लाइन प्रोजेक्ट समेत विभिन्न विकास कार्यों का गुजरात के अम्बाजी में शिलान्यास करने के बाद आबूरोड हवाई पट्टी पर आयोजित सभा में देरी से पहुंचे थे। प्रधानमंत्री यहां रात 10 बजे बाद पहुंचे थे। पीएम ने रात दस बजे बाद लाउड स्पीकर नहीं चलाने के नियमों का हवाला देते हुए जनता से तीन बार माफी मांगते हुए दुबारा लौटकर जरूर आने और स्नेह को ब्याज समेत लौटाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें : शेखावत तुमने तो संजीवनी लूट ली और हमें रावण कहते हो: अशोक गहलोत

16 विधानसभा
प्रधानमंत्री के इस दौरे में सिरोही, जालोर, पाली व उदयपुर की 16 विधानसभाओं से लोगों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम ब्रह्मकुमारी संस्थान भी जा सकते हैं।

नाथद्वारा जाने की भी चर्चा
आबूरोड में जनसभा को सम्बोधित करने के अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी दस मई को नाथद्वारा भी जा सकते हैं। वे यहां श्रीनाथ दर्शन के लिए आ सकते हैं।

Story Loader