30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने सौंपा विधानसभाध्यक्ष को ज्ञापन, गणेश घोघरा को बर्खास्त करने की मांग

भाजपा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर टिप्पणी करने के मामले में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा को बर्खास्त करने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा और विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 23, 2021

भाजपा ने सौंपा विधानसभाध्यक्ष को ज्ञापन, गणेश घोघरा को बर्खास्त करने की मांग

भाजपा ने सौंपा विधानसभाध्यक्ष को ज्ञापन, गणेश घोघरा को बर्खास्त करने की मांग

जयपुर।

भाजपा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर टिप्पणी करने के मामले में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा को बर्खास्त करने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा और विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को ज्ञापन सौंपा।

देवनानी ने कहा कि विधायक संवैधानिक पद है और संविधान की मर्यादा में रहकर काम करने की वह शपथ लेता है। लेकिन कांग्रेस के गुरुवार को हुए राजभवन घेराव के दौरान गणेश घोघरा ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया वह संविधान के खिलाफ है। हमने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि उनकी सदस्यता को तुरंत खत्म किया जाए।

रामलाल शर्मा ने कहा कि संविधान में धरना प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है, लेकिन गणेश घोघरा ने जिस तरह से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें की घोघरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को रंगा-बिल्ला की जोड़ी करार दिया था, वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र को भाजपा का दलाल बताया था। इसे लेकर भाजपा ने अशोक नगर थाने में परिवाद भी दर्ज कराया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग