18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के मन की बात का सेंचुरी एपिसोड, यह होने वाला है खास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को होगा। इस एपिसोड को राजस्थान भाजपा यादगार बनाएगी। इसके लिए सभी बड़े नेता अलग—अलग स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ एपिसोड को देखेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 29, 2023

मोदी के मन की बात का सेंचुरी एपिसोड, यह होने वाला है खास

मोदी के मन की बात का सेंचुरी एपिसोड, यह होने वाला है खास

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को होगा। इस एपिसोड को राजस्थान भाजपा यादगार बनाएगी। इसके लिए सभी बड़े नेता अलग—अलग स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ एपिसोड को देखेंगे। अभी तक इस कार्यक्रम को लगभग 100 करोड़ से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। लगभग 23 करोड़ लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को नियमित रूप से देखा व सुना है।

पार्टी की ओर से तय कार्यक्रमानुसारभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सांचौर की पथमेड़ा गोशाला, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर नगर विधानसभा की सीकरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर बस्सी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर, अर्जुनराम मेघनाल बीकानेर, कैलाश चौधरी बाड़मेर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर, मदन दिलावर रामगंजमंडी, दिया कुमारी नाथद्वारा, सुशील कटारा डूंगरपुर के चौरासी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी व रामचरण बोहरा राज मन्दिर सिनेमा हाल जयपुर, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मीणा हाई कोर्ट दौसा, राजेन्द्र गहलोत जोधपुर शहर, रंजीता कौली भरतपुर, मनोज राजौरिया करौली, राज्यवर्धन राठौड़ विराटनगर, नरेन्द्र कुमार खींचड़ सूरजगढ, सुमेधानंद सरस्वती दातारामगढ़, निहालचन्द मेघवाल श्रीगंगानगर, राहुल कस्वां चूरू, बाबा बालकनाथ अलवर, जसकौर मीणा दौसा, सुखबीर सिंह जौनपुरिया टोंक, भागीरथ चौधरी पुष्कर, पीपी चौधरी पाली, देवजी पटेल जालौर, अर्जुन मीणा उदयपुर ग्रामीण, कनकमल कटारा सांगवाड़ा, सुभाष बहेडिया भीलवाड़ा, दुष्यंत सिंह झालावाड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष व अन्य नेता भी अलग-अलग जगहों पर मन की बात को सुनेंगे।


यह भी पढ़ें:-सचिन पायलट को दरकिनार करके सत्ता वापसी संभव नहीं-सोलंकी

देशभर में 4 लाख जगहों पर सुना जाएगा

देशभर के बूथ स्तर पर लगभग 4 लाख सेंटरों में मन की बात का प्रसारण किया जाएगा। हर विधानसभा में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधि तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम के संयोजन की व्यवस्था में सम्मिलित हैं।

2014 में हुई थी शुरुआत

मन की बात का प्रसारण 3 अक्टूबर, 2014 को प्रारंभ हुआ था। इसे 52 भारतीय भाषाओं व बोलियों एवं 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। 27 जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था। मन की बात कार्यक्रम से देश के लगभग 96 फीसदी लोग परिचित हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग