
सियासी उबाल के बीच फिर राजस्थान आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी
जयपुर। राजस्थान के सियासी उबाल का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। आलाकमान अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है आखिर राजस्थान का सीएम कौन बनेगा। उधर जिन तीन नेताओं को आलाकमान की ओर से नोटिस दिया गया था, उन्होंने अपना जवाब आलाकमान को भेज दिया है। ऐसे में तीनों पर कार्रवाई होगी या नहीं। यह भी देखने लायक है। मगर इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान धरा पर आ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी नवम्बर के पहले सप्ताह में राजस्थान के मानगढ धाम के दौरे पर आएंगे। तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी आदिवासी जिले बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। मानगढ़ धाम राजस्थान-गुजरात सीमा के नजदीक बांसवाड़ा के आनंदपुरी के पास एक पहाड़ी पर स्थित है। यहां पर मध्यप्रदेश और गुजरात की भी सीमाएं जुड़ती हैं ओर गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने है। मोदी पिछले महीने ही आबू रोड पर आए थे, तब उन्होंने प्रदेश की जनता से जल्द वापस आने का वादा किया था। आपको बता दें कि देश की आजादी की आवाज बुलंद करने वाले 1500 से ज्यादा वीर आदिवासियों को अंग्रेजी हुकुमत ने मानगढ़ में गोलियों से भून दिया था।
यह भी पढ़ें: सियासी उबाल के बीच गहलोत को मिला आलाकमान का बड़ा संदेश
आदिवासी वोटों पर है पार्टी की नजर
मोदी के इस दौरे को गुजरात चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गुजरात और राजस्थान दोनों जगहों पर ही आदिवासी इलाका बड़ा है। इस वोटबैंक को अपनी ओर खींचने के लिए मोदी जनसभा कर रहे हैं। गुजरात में इस साल और राजस्थान में 2023 में चुनाव होने वाले हैं। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि मानगढ़ वो धरती है जहां स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारियां उठी थीं। उसी धरती पर नरेंद्र मोदी का आना उन शहीदों की शाहदत को नमन करना है जो आज इतिहास के आगोश में छिप गए।
Published on:
11 Oct 2022 08:04 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
