
पिता बोले: काश! मैं सुरभि का इशारा समझ लेता, तो आज वो मेरे साथ होती
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग मैनेजर सुरभि कुमावत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसके पति साहिद अली को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच मुहाना थाना से लेकर डीसीपी दक्षिण की महिला अनुसंधान सैल को सौंप दी गई। सैल के एसीपी भवानी सिंह ने अनुसंधान के बाद आरोपी साहिद को गिरफ्तार किया।
उधर सुरभि के पिता हरिशंकर कुमावत ने बताया कि पति साहिद की प्रताडऩा के कारण बेटी परेशान थी। उसका पति बेटी की मर्जी के बिना एक चिकित्सक के पास लेकर गया और जबरन दवा खिलाता। दवा नहीं लेने पर मारपीट भी करता था।
हाल ही 31 अगस्त को बेटी सुरभि घर आई, तब वह काफी परेशान थी। पूछने पर बेटी ने इतना ही कहा कि अब उसका जीने का मन नहीं है। पति और उसके साथ जो भी लोग बेटी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कुमावत ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी सुरभि को उसका पति साहिद अली काफी प्रताडि़त करता था, कई बार बेटी ने बताया भी था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि आरोपी के कारण बेटी हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चली जाएगी।
Published on:
04 Oct 2022 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
