16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कविता-मातृभूमि तुम्हें नमन

Hindi poem

less than 1 minute read
Google source verification
कविता-मातृभूमि तुम्हें नमन

कविता-मातृभूमि तुम्हें नमन

शोभा रानी तिवारी
मातृभूमि तुम्हें नमन, यहां की माटी है चंदन,
ये हिंदुस्तान है मेरा,ये हिंदुस्तान है मेरा।
हमारे दिल की है धडकन, मां के चरणों में वंदन,
ये हिंदुस्तान है मेरा।

वंदे मातरम दिल की धड़कन, राष्ट्र की आराधना है,
ऊर्जा देने वाला गीत है, भारत मां की वंदना है,
कफन बांधकर निकले घर से, श्वास नहीं गिना करते,
देश की हिफाजत करना भी,
पूजा और अर्चना है तो तिरंगा कफन हमारा,
बस यही अरमान
ये हिन्दुस्तान है मेरा।

इस माटी में रास्ता बसता, त्याग और बलिदान,
इस माटी की देन हमारा,ऊंचा स्वाभिमान,
सत्यम, शिवम, सुंदरम सा है अपना ईमान,
विश्व पटल पर गूंजेगा भारत का जयगान,
मातृभूमि की रक्षा हित, वीरों ने किया बलिदान
ये हिंदुस्तान है मेरा।

त्याग तपस्या की भूमि, वीरभूमि कहलाती है,
शूरवीरता की गाथाएं,स्वयं वीरता गाती हैं,
रणबांकुरी वीरांगनाएं सर्वत्र पूजी जाती हैं,
वीरों की गौरव गाथा, सबको सुनाई जाती हैं,
अनेकता में एकता ही,है इसकी पहचान,
ये हिंदुस्तान है मेरा ।

मां के दामन पर कभी भी, दाग नहीं लगने देंगे,
जो बो गए मस्तक धरती पर, मान नहीं घटने देंगे
स्वतंत्रता की जोत जल रही, उसे नहीं बुझाने देंगे
मर भी जाएं तो ये तिरंगा, कभी नहीं झाुकने देंगे
मां के सिर का ताज तिरंगा,वीरों का सम्मान,
ये हिंदुस्तान है मेरा ये हिंदुस्तान है मेरा।

जुडि़ए पत्रिका के 'परिवार' फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियांं भी देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाएं (कहानी, कविता, लघुकथा, बोधकथा, प्रेरक प्रसंग, व्यंग्य, ब्लॉग आदि भी) शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। तो अभी जॉइन करें 'परिवार' का फेसबुक ग्रुप। join और Create Post में जाकर अपनी रचनाएं और सुझाव भेजें। patrika.com