
Ritik boxer and Rohit Godara
पिछले शनिवार को डेज होटल में गोलीबारी के तुरंत बाद, रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर गोलीबारी के लिए जिम्मेदारी ली थी। आरोपी ने एक दूसरी पोस्ट भी की जिसमें उसने अपने आदमियों का बदला लेने की कसम खाई जिन्हें पुलिस ने गोली मार दी थी।
लांबा के अनुसार ये दोनों पोस्ट भड़काऊ और खतरनाक थीं, जिनसे अशांति फैलने का खतरा था। उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस ने ऑनलाइन गैंगस्टरों का समर्थन करने या उन्हें फॉलो करने के खिलाफ स्पष्ट निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद इनकी पोस्टों पर लाइक—कमेंट करने के लिए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें बगरू, बिंदायका, हरमाडा, करणी विहार, लाल कोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, सांगानेर, जवाहर सर्किल और मालवीय नगर थानों में एहतियात के तौर पर रखा गया है।
एक शूटर सोशल मीडिया के जरिए बॉक्सर से मिला। उनसे अलग-अलग टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे भी गैंगस्टरों को कोई सहायता प्रदान करने में शामिल थे।
लांबा ने कहा, पिछले दो महीनों में, हमने 300 लोगों को विभिन्न पुलिस स्टेशनों में बुलाया है। वे इन गैंगस्टरों के ऑनलाइन संदेशों को फॉलो और लाइक करते पाए गए। इन लोगों को तब छोड़ दिया गया था और हमने उनके परिवार के सदस्यों को उन पर नजर रखने का निर्देश दिया था। पुलिस ने दावा किया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जो नियमित रूप से गैंगस्टरों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते थे।
यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष पुलिस अभियान चल रहा है कि युवा ऐसे गैंगस्टरों से प्रभावित न हों। अधिकारियों ने कहा कि शहर पुलिस की साइबर टीम भी इन गैंगस्टरों के ऑनलाइन पोस्ट को फॉलो करने और साझा करने वाले लोगों पर नजर रख रही है। बॉक्सर और गोदारा दोनों ही आपराधिक गतिविधियों के लिए युवाओं का इस्तेमाल करते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि लोग ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट को फॉलो न करें। पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनियों को गैंगस्टरों के एकाउंट पर बैन लगाने के लिए भी कहा है। पुलिस ने कहा कि डेज होटल फायरिंग के लिए सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीन शूटरों में से एक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बॉक्सर से मुलाकात की थी।
Published on:
04 Feb 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
