26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर.. पुलिस ने जींस टीशर्ट फाड़कर भिखारी बना दिया…हाथ जोड़ते रहे पुलिस के

करधनी क्षेत्र में बदमाशाों ने कुछ दिन पहले ही एक बिल्डर की हत्या कर दी थी और उसके बाद कई लोगों केा रंगदारी के लिए धमकाया था।

2 min read
Google source verification
crime_photo_2022-12-02_14-04-30.jpg

जयपुर
जनता को परेशान करने वाले गैंगस्टर्स की पुलिस ने ऐसी परेड निकाली की उनको भिखारी बना दिया। पहले तो बुरी तरह पीटा, उसके बाद कपड़े फाड़ दिए और उसके बाद दिन में उनकी शहर में परेड़ निकाल दी ताकि उनका खौफ खत्म हो जाए। जो बदमाश दो दिन पहले तक पुलिसवालों को देख लेने की धमकी दे रहे थे वे अब पुलिस के सामने हाथ जोड़ रहे थे। नजारा जयपुर के करधनी थाना इलाके का है। करधनी क्षेत्र में बदमाशाों ने कुछ दिन पहले ही एक बिल्डर की हत्या कर दी थी और उसके बाद कई लोगों केा रंगदारी के लिए धमकाया था।

बदमाशों ने इस तरह पीड़ित पक्ष में फैलाया ख़ौफ
पुलिस ने बताया कि निवारू रोड निवासी 19 वर्षीय आनंद सिंह के स्वर्गीय पिता सज्जन सिंह ने त्रिवेणी नगर में कुछ साल पहले एक प्लॉट लिया था। उस प्लॉट के दो पट्टे बनाकर अलग.अलग लोगों को बेच दिए गएण् इसकी जानकारी जब आनंद सिंह को लगी तो उसने प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए अपने किसी परिचित से बात की। जिसने आनंद को सागर से मिलवाया और सागर ने अपने साथी नागर के साथ मिलकर परिवादी को उसके प्लॉट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए बदमाशों ने कुछ राशि दी अनिल से ले ली और बाद में 5 लाख रुपए की और मांग करने लगेण् दीपावली से 2 दिन पहले बदमाशों ने परिवादी को अपने पास बुला कर 5 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर धमकाते हुए मारपीट की। इसके बाद दोनों बदमाश 25 अक्टूबर को पीड़ित के घर पहुंचे और उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की। साथ ही पीड़ित की मां पर पिस्टल तान कर 5 लाख रुपए देने की धमकी दी और नहीं देने पर जान से मारने की बात कहकर हवाई फायर करते हुए दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। दोनों बदमाशों के अपनी गैंग के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने की वारदातों को जानते हुए परिवादी व उसकी मां काफी भयभीत हो गए और डर के मारे वारदात के बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। वहीं इस वारदात के बाद से दोनों ने अपने घर से बाहर तक निकलना बंद कर दिया। वहीं पुलिस ने 23 नवंबर को जब वीरेंद्र सिंह गुलाब बाड़ी हत्याकांड में सागर, नागर, जितेंद्र और दुर्गेश को गिरफ्तार किया तब जाकर पीड़ित मां.बेटे को शिकायत दर्ज कराने की थोड़ी हिम्मत मिली लेकिन तब भी डर के मारे दोनों पुलिस थाने नहीं गए। पुलिस ने अपने स्तर पर पड़ताल करते हुए पीड़ित पक्ष से संपर्क किया और उन्हें बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा तब जाकर गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज करवाया गया।

पुलिस ने कराई बदमाशों की परेड
वीरेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए शातिर सागरए नागरए जितेंद्र और दुर्गेश की करधनी थाना पुलिस ने गुरुवार को इलाके में परेड करवाई। स्थानीय लोगों में उनकी दहशत को कम करने के उद्देश्य और वारदात स्थल की तस्दीक के दौरान बदमाशों की परेड करवाई गई। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और चारों बदमाशों के हाथ में जंजीर बांधकर उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल चलाया गया। इस दौरान हथियारबंद जवान भी मौजूद रहे और पुलिस द्वारा करवाई गई बदमाशों की परेड आमजन के बीच में चर्चा का एक बड़ा विषय रही।