
पुलिस लेगी एक्शन, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
जयपुर।
जयपुर शहर में मकर संक्रांति से पहले ही पतंगबाजी शुरु हो गई है। हर साल चायनीज और धातु मिश्रित मांझे से राहगीरों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिहाज से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बाजार में चायनीज मांझे के उपयोग, उसकी खरीद फरोख्त और बेचने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने आदेश भी जारी कर रखे है। जिसमें बताया गया कि जयपुर शहर में प्लास्टिक, सिंथेटिक पदार्थ, लोहे व कांच पाउडर और विषैले पदार्थों से बने मांझे की खरीद, बिक्री और उपयोग पर रोक रहेगी। राष्ट्रदीप ने कहा कि धातु मिश्रित मांझे से आमजन व पक्षियों को होने वाले नुकसान और मांझे के बिजली के तारों से छू जाने पर करंट आने की घटनाएं होती है। जानमाल को खतरा बना रहता है।
सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी पतंगबाजी
पतंग उड़ाने पर सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक रोक रहेगी। पुलिस ने इस दौरान पतंगबाजी नहीं करने की अपील की है। सुबह वाला समय पक्षियों के निकलने और शाम वाला समय उनके घर जाने का होता है।
Published on:
10 Jan 2024 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
