
जयपुर में पुलिसकर्मियों ने होली पर जमकर मचाया धमाल
जयपुर। रंगो के त्यौहार होली पर प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद बुधवार को खाकी ने होली मनाई । अलसुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरके। राजधानी के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने होली खेली। पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग — गुलाल लगाकर गले लगकर होली की बधाई दी। थानों में पुलिसकर्मी डीजे की धुनों पर भी जमकर थिरके। जयपुर पुलिस लाइन में भी सामूहिक होली का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी शिरकत की। होली का रंग पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों पर इस कदर चढ़ा कि वे डीजे की धुनों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए । पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए । इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
08 Mar 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
