22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्मार्ट कार्ड स्वैपिंग पर ही फ्री यात्रा कर सकेंगे पुलिसकर्मी

रोडवेज में परिचय पत्र दिखा सफर करने वाले पुलिसकर्मियों को अब फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 15, 2023


जयपुर. रोडवेज में परिचय पत्र दिखा सफर करने वाले पुलिसकर्मियों को अब फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी। रोडवेज प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब उन्हें स्मार्ट कार्ड स्वैप करने पर ही फ्री यात्रा की अनुमति मिल सकेगी। यह बदलाव 15 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा। रोडवेज प्रशासन ने वर्ष 2021 में एक जनवरी को पुलिस विभाग के सभी कार्मिकों के स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए कहा था। उस दौरान निर्देश दिए गए थे कि कार्ड बनने तक पुलिसकर्मी परिचय पत्र दिखाकर रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकते हैं। रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने निर्देश जारी किए हैं कि अब स्मार्ट कार्ड स्वैप करने पर ही उन्हें फ्री यात्रा की अनुमति मिल सकेगी।