27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स पर मेहरबान गहलोत सरकार, लाठर के बाद सोनी को भी राजनीतिक नियुक्ति का तोहफा देने की तैयारी!

अपने तीसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस अफसरों को राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा दे चुके हैं

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_2222222.jpg

जयपुर। पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे एम एल लाठर को सूचना आयुक्त बनाकर राजनीतिक नियुक्ति का तोहफा दे चुके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल में अपने कार्यप्रणाली को लेकर खासे चर्चा में हैं। लाठक सूचना आयुक्त बनाए जाने के बाद अब हाल ही में रिटायर हुए एसीबी के डीजी रहे बीएल सोनी को भी जल्द राजनीतिक नियुक्ति देने की चर्चाएं सियासी गलियारों में खूब हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो बीएल सोनी को भी किसी ना किसी बोर्ड या आयोग का चेयरमैन बनाया जा सकता है। शीर्ष स्तर पर भी इसे लेकर मंथन चल रहा है, बीएल सोनी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है।


संजय श्रोत्रिय को भी बनाया था आरपीएससी का चेयरमैन
वहीं इससे पहले बीते साल आईपीएस अधिकारी रहे संजय क्षोत्रिय को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाकर राजनीतिक नियुक्ति दी गई थी। क्षोत्रिय से पहले राजस्थान पुलिस महानिदेशक रहे भूपेंद्र यादव को भी आरपीएससी का चेयरमैन बनाया गया था। यादव का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्षोत्रिय को आरपीएससी का चेयरमैन बनाया गया था। हालांकि हालांकि हाल ही में पेपर आउट होने के मामले के बाद संजय क्षोत्रिय पर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए थे।

अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस को राजनीतिक नियुक्ति
अपने तीसरे कार्यकाल में 4 साल के शासन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा देकर उन्हें सरकार में भागीदारी दी है, जबकि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगभग 3 साल के बात राजनीतिक नियुक्तियां दी गई थी। हालांकि अभी भी कई बोर्ड- निगमों में पद रिक्त चल रहे हैं, जहां पर पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट होने हैं।

रिटायर्ड नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर नाराजगी
वहीं पार्टी नेताओं की अनदेखी कर रिटायर्ड नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियां देने का मामले को लेकर पार्टी में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है। कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी आलाकमान और तत्कालीन प्रदेश प्रभारी अजय माकन के समक्ष नौकरशाहों को राजनीतित नियुक्तियां दिए जाने का विरोध किया था। इसके बाद माकन ने भी इस मामले को लेकर पार्टी हाईकमान से बात करने का आश्वासन दिया था लेकिन बावजूद इसके अभी भी नौकरशाहों पर सरकार की मेहरबानी जारी है।

4 साल में इन रिटायर्ड आईएएस को मिला राज्य नियुक्तियों का तोहफा
-निरंजन आर्य ----------मुख्यमंत्री के सलाहकार
-बीएन शर्मा----- चेयरमैन विद्युत विनियामक आयोग
- डीबी गुप्ता------मुख्य सूचना आय़ुक्त
- एनसी गोयल----- चेयरमैन, रेरा
-प्रेम सिंह मेहरा---- आयुक्त, निर्वाचन आयोग (कार्यकाल पूरा)
-गोविंद शर्मा-------- सीएम के सलाहकार
-रामलुभाया----------चेयरमैन जिला गठन कमेटी
- अरविंद मायाराम------ उपाध्यक्ष, सीएम आर्थिक सलाहकार परिषद
-जी.एस. संधू----------- चेयरमैन, पट्टा वितरण अभियान की आय कमेटी
- जगरूप सिंह--------------- सदस्य़, सिविल सेवा अपील अधिकरण
-मातादीन शर्मा--------------सदस्य़, सिविल सेवा अपील अधिकरण


इन रिटायर्ड आईपीएस को राजनीतिक नियुक्तियां
एमएल लाठर------------- नव नियुक्त सूचना आयुक्त
संजय क्षोत्रिय----------------चेयरमैन आरपीएससी
-भूपेंद्र सिंह यादव-------- चेयरमैन, राजस्थान लोक सेवा आयोग (कार्यकाल पूरा )
-हरिप्रसाद शर्मा----------- चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड
- आलोक त्रिपाठी----------- वीसी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय

वीडियो देखेंः- ED ने अटकाई राजनीतिक नियुक्तियां, कार्यकर्ताओं का इंतजार बढ़ा | Latest News

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग