22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

धारीवाल का बड़ा बयान, गहलोत का इस्तीफा मांगना एक षड्यंत्र था, सीएम बदला तो पंजाब की तरह राजस्थान को भी खो देंगे

राजस्थान की सियासत उबाल पर है। घटनाक्रम में पल-पल बदलाव हो रहा है। ऊंंट किस करवट बैठेगा, यह तो कांग्रेस आलाकमान तय करेंगे, लेकिन इन सबसे के बीच गहलोत सरकार के नंबर वन मंत्री और गहलोत के सबसे नजदीकी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 26, 2022

राजस्थान की सियासत उबाल पर है। घटनाक्रम में पल-पल बदलाव हो रहा है। ऊंंट किस करवट बैठेगा, यह तो कांग्रेस आलाकमान तय करेंगे, लेकिन इन सबसे के बीच गहलोत सरकार के नंबर वन मंत्री और गहलोत के सबसे नजदीकी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके आवास का है, जहां रविवार को विधायकों और मंत्रियों का जमावड़ा लगा था। इस वीडियो में धारीवाल की ओर से गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र रचने की बातें की जा रही हैं।

धारीवाल कह रहे हैं कि एक षड्यंत्र के तहत अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा जा रहा था. उन्होंने कहा कि ये सारा षड्यंत्र था। इसी तरह के षड्यंत्र के चलते कांग्रेस ने पंजाब खोया है. इसी के चलते हम राजस्थान भी खोने जा रहे हैं। अगर हम नहीं संभले तो राजस्थान नहीं बचेगा। अपने आवास पर विधायकों और मंत्रियों को संबोधित करते हुए धारीवाल ने यह बात कही थी। इसी बैठक में गहलोत समर्थक विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला किया था। इसके बाद धारीवाल के घर से सभी विधायकों ने स्पीकर के घर पहुंचकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था।


यह भी पढ़ें : राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिर गोविंददेवजी मंदिर क्यों पहुंची वसुंधरा राजे


धारीवाल वीडियो में ये कहते नजर आ रहे हैं

धारीवाल ने कहा आपने ने कहा कि गहलोत के पास दो पद हैं। मगर उनके पास आज कौन से दो पद हैं, जो इस्तीफा मांग रहे हैं। अभी उनके पास सिर्फ मुख्यमंत्री पद है। जब दूसरा पद (पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष) मिल जाए, तब इस्तीफा देने की बात उठेगी। आज इस्तीफा मांगने की कौन सी बात उठती है। ये सारा षड्यंत्र था। इसी षड्यंत्र के तहत पंजाब खोया, उसी षड्यंत्र के तहत राजस्थान भी खोने जा रहे हैं. अगर हम लोग संभल जाएं, तो राजस्थान बचेगा, नहीं तो नहीं बचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा आपसे यही निवेदन है कि हाईकमान ऐसे नहीं मानेगा। अगर सीएम को बदला गया और किसी को मुख्यमंत्री बनाया गया तो इसका फायदा उसे नहीं मिलेगा. कांग्रेस को इसका नुकसान होगा।