8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनियां ने गहलोत से पूछा, इस लग्जरी की बजरी कहां से आई

कांग्रेस विधायक जैसलमेर के एक लग्जरी होटल में शिफ्ट हो चुके हैं। इस होटल से प्रदेश में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह जुड़े हुए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 01, 2020

पूनियां ने गहलोत से पूछा, इस लग्जरी की बजरी कहां से आई

पूनियां ने गहलोत से पूछा, इस लग्जरी की बजरी कहां से आई

जयपुर।

कांग्रेस विधायक जैसलमेर के एक लग्जरी होटल में शिफ्ट हो चुके हैं। इस होटल से प्रदेश में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह जुड़े हुए हैं। एमआरएस ग्रुप के इस होटल को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय बजरी खाने नीलाम की गई थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार को पांच साल तक घेरा था। अब कांग्रेस विधायकों को इस होटल में शिफ्ट करने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि इस लग्जरी की बजरी कहां से आई ? पूनियां ने कहा एक साल पहले विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने बजरी को लेकर बड़ा लच्छेदार भाषण दिया था। मगर इसी शासन में बजरी माफिया पनपा और बजरी खनन के अपराध पनपे है। खनने को लेकर पुलिस तक की हत्या हो गई। पूनियां ने कहा कि राजस्थान की जनता किसके भरोसे हैं। भापड़ी जनता की इम्यूनिटी ठीक है इसलिए बचे हुए हैं, वरना सरकार के भरोसे तो नहीं बच सकते।

मुख्यमंत्री इस्तीफा दें

विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी और वैभव गहलोत के वीडियो को लेकर पूनियां ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा भी मांगा है और कहा कि सीएम के बेटे और स्पीकर के बीच किस संदर्भ में बात हुई। आपने दूसरों को पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं। आप को खुद आगे बढ़कर इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर सीएम के सवालों पर पूनियां ने कहा कि वो राजे की फिक्र छोड़कर अपने घर की फिक्र कर लें। अगर वो सचिन पायलट की फिक्र कर लेते तो शायद यह नौबत नहीं आती।

कई चीजों का बड़ा संयोग बना है

पूनियां ने कहा कि कई चीजों का बड़ा संयोग बन रहा है। मुख्यमंत्री बकरा मंडी बता रहे थे और विधायक बकरीद पर ही जैसलमेर गए हैं। सभी 14 अगस्त को आएंगे और इस दिन पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। यह इनकी नीति और नीयत को प्रदर्शित करता है। पूनियां ने कहा कि मानसिक रूप से सरकार बहुमत खो चुकी है और संख्यात्मक रूप से भी कम होती जा रही है। इनके घर में विग्रह है तभी तो बाड़ाबंदी कर रखी है।

लोकतंत्र का बनाया मखौल

पूनियां ने सीएम के लोकतंत्र के बयान पर कहा कि गहलोत भूल जाते हैं कि वो जिस पार्टी से आते हैं, उसने ही आपातकाल लगाया था। सेवन स्टार होटल में क्रिकेट खेला जा रहा है, महंगे चश्मे लगाकर सेल्फी ली जा रही है। यह लोकतंत्र का मखौल उड़ाना नहीं तो और क्या है।