
AIR POLLUTION :
जयपुर। प्रदेश के भरतपुर व अलवर जिले सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा जहरीली होने से केन्द्रीय व राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल हरकत में आ गए हैं। वीकेंड पर एनसीआर में सामने आई यह स्थिति 18 नवम्बर तक बनी रहने की आशंका है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इसको लेकर राजस्थान सहित चार राज्यों के मुख्य सचिवों से अगले कुछ दिनों तक एनसीआर में सरकारी व निजी वाहनों का उपयोग 30 प्रतिशत घटाने को कहा है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने शुक्रवार को दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व हरियाणा के प्रदूषण नियंत्रण मंडलों के साथ स्थिति की समीक्षा की। इसमें सामने आया कि एनसीआर में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जहरीली हवा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है।
राजस्थान रिपोर्ट ही पेश नहीं कर पाया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई, जिसमें उत्तरप्रदेश व हरियाणा ने दैनिक कार्रवाई रिपोर्ट पेश कर दी, लेकिन राजस्थान व दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण मंडल रिपोर्ट ही पेश नहीं कर पाए।
वर्क फ्रॉम होम का दिया सुझाव
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने चारों राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजी एडवाइजरी में भरतपुर—अलवर सहित एनसीआर में वाहनों की आवाजाही घटाने के लिए लोगों से घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है, वहीं सरकारी व निजी कार्यालयों में वाहनों का उपयोग 30 प्रतिशत घटाने के लिए वर्क फ्रॉम होम, कार पूलिंग जैसे उपाय अपनाने को कहा है।
Published on:
13 Nov 2021 01:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
