30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्वजनिक परिवहन की दिन – प्रतिदिन बदहाल स्थिति, अब तो पुलिस भी कुछ नहीं बोलती, आखिर कौन है इनके ऊपर

Public Transport in Jaipur : राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बदहाल होने से लोग परेशान हैं। सच्चाई तो यह है कि सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त करने के लिए कभी गंभीरता से काम ही नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Feb 19, 2024

poor_public_transport_in_jaipur.jpg

Poor Public Transport in Jaipur : राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बदहाल होने से लोग परेशान हैं। सच्चाई तो यह है कि सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त करने के लिए कभी गंभीरता से काम ही नहीं हुआ। तभी तो शहर में निजी वाहनों की संख्या बढ़ती चली जा रही है और सार्वजनिक परिवहन सीमित होकर रह गया। रही-सही कसर सीमित पार्किंग स्थलों ने पूरी कर दी। अब स्थिति यह हो गई है कि कई बार पार्किंग स्थलों में गाड़ी खड़ी करने के लिए लोगों को आधा घंटे से लेकर एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो रोज शहर की सडक़ों पर 800 से अधिक वाहन उतरते हैं। जबकि, पार्किंग स्थल सीमित हैं।


जब लोग गाड़ी खरीदने जाते हैं तो घर में गाड़ी के लिए पार्किंग होने का झूठा शपथ पत्र देते हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी कभी भी घर पर आकर पार्किंग स्पेस नहीं देखते। कई घरों में तो चार से लेकर पांच गाडि़यां हैं। ऐसे में दो-तीन गाडि़यां घर में खड़ी होती हैं और बाकी गाडि़यां घर के बाहर सड़क पर खड़ी हो जाती हैं।


- शहर के ज्यादातर तिराहे और चौराहे से 20 मीटर के दायरे में ही सिटी बसें और निजी बसें खड़ी होती हैं। इससे यातायात बाधित होता है।

- सुलभ सार्वजनिक परिवहन न होना भी वाहन खरीद की बड़ी वजह



- जितने वाहन रोज नए, उसकी तुलना में शहर में विकसित ही नहीं हो पा रहे पार्किंग स्थल


- सड़कों पर वाहन हो जाते हैं खड़े...जेडीए नो पार्किंग का बोर्ड लगा भूल जाता और पुलिस कार्रवाई के नाम पर करती दिखावा

संबंधित खबरें

- यदि यातायात पुलिस चौराहे और तिराहे से 100 मीटर दूर इन बसों को रुकवाए तो जाम नहीं लगेगा।


- सहकार मार्ग से जब वाहन अंडरपास होते हुए टोंक रोड पर आते हैं तो सामने ही बस स्टैंड बना है। वहां पर यात्री और बसें खड़ी रहती हैं।


- यदि इस बस स्टैंड को अंडरपास (टोंक रोड) से पहले शिफ्ट कर दिया जाए तो वाहनों की राह सुगम हो सकती है।


- चौगान स्टेडियम: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने पार्किंग विकसित की। यहां 400 चार पहिया और इतने ही दुपहिया वाहन खड़े होने की व्यवस्था है।


- सूरजपोल अनाज मंडी: 400 दुपहिया और 250 से अधिक चार पहिया गाड़ी खड़ी करने की जगह है।


- रामनिवास बाग: करीब तीन हजार चार पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है।


- जयपुरिया अस्पताल: भूमिगत पार्किंग में 300 चार पहिया और 400 के दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं।


नगर निगम ने पीपीपी मोड पर सी स्कीम से गुजरने वाले नाले पर हाइड्रोलिक पार्किंग बनवाई। यहां 400 चार पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है। इस तरह की पार्किंग शहर के अन्य नालों के ऊपर भी विकसित की जा सकती है। इससे नाले की समस्या भी दूर हो जाएगी और गाडिय़ां खड़ी करने के लिए पार्किंग स्पेस भी मिल सकेगा।


शहर में कई जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगे हुए हैं, लेकिन इन बोर्ड के आस-पास ही वाहन खड़े हुए दिख जाएंगे। सुगम यातायात में खड़े वाहन परेशानी पैदा करते हैं, लेकिन यातायात पुलिस कार्रवाई के नाम पर रोज शहर भर से 75 चौपहिया वाहन और 150 से अधिक दोपहिया वाहन ही नो पार्किंग जोन से उठा पाती है।

Story Loader