जयपुर। जेडीए सडक़ों के नाम पर कैसे कालिख पोत रहा है, यह देखना है तो अजमेर रोड, पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर की चले आइए। रात में मनमानी की सडक़ बिछा दी गई। इस दौरान ठेकेदार ने मिट्टी को भी नहीं हटाया और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने उसे हटाने के लिए कहा। सुबह लोगों ने मिट्टी के ऊपर बिछी सडक़ को हाथों से ही उठा लिया। सडक़ निर्माण में हुई लापरवाही की कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है और इस नाकामी का ठीकरा अब जेडीए के अधिकारी क्षेत्रीय विधायक और लोगों पर ही फोडऩे की कोशिश कर रहे हैं।