21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखे से बनाया अश्लील वीडियो, फिर डाला सोशल मीडिया पर

जयपुर. धोखे से एक युवती के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर (Porn videos made by deception, then put on social media) डालने का सनसनी खेज मामला सामने आय़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vinod Sharma

May 24, 2020

धोखे से बनाया अश्लील वीडियो, फिर डाला सोशल मीडिया पर

धोखे से बनाया अश्लील वीडियो, फिर डाला सोशल मीडिया पर

जयपुर. धोखे से एक युवती के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर (Porn videos made by deception, then put on social media) डालने का सनसनी खेज मामला सामने आय़ा है। पीड़िता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बजाज नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके क्षेत्र की एक युवती की गत दिनों विष्णु नाम के आरोपी से जान पहचान हुई। वे सामान्य तौर पर मिलने-जुलने लगे। इसी दौरान आरोपी ने मिलने के लिए आरोपी ने युवती को एक स्थान पर बुला लिया, जहां पर उसके दो तीन दोस्त पहले से मौजूद थे। आरोपी व उसके साथियों ने युवती को अपमानित किया। इसी दौरान अश्लील वीडियो आरोपियों ने बना लिया। इसके बाद से वे युवती को ब्लैकमेल करते रहे। गत दिनों आरोपियों ने अश्लील वीडियो वाट्सएप व फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया पर डाल दिया। दोस्तों के फोन आने पर युवती व उसके परिजनों को इसका पता चला। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ बजाजनगर थाने जाकर मामला दर्ज कराया है। अनुसंधान अधिकारी मूलंचद ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।


आए दिन आ रहे मामले सामने
प्रेम-प्रसंग में फंसाकर युवती व महिलाओं के साथ बलात्कर करन व अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजिनक करने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। गत दिनों कानोता,कैम्प ,बजाज नगर, बगरु, शिवदासपुरा थाना इलाकों में भी झांसा देकर बलात्कार करने के मामले सामने आए। इन मामलों की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस कारण बदमाशों के हौंसले भी बुलंद है।