
Post Office
लोगों को इसके लिए अब सेवायोजन या रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसी कड़ी में राजस्थान के पहले रोजगार सेवा केंद्र का उद्घाटन राजस्थान परिमण्डल के निदेशक (मु.), डाक सेवाएं, दुष्यंत मुद्गल ने जयपुर जीपीओ में किया। निदेशक दुष्यंत मुद्गल ने बताया कि इस संबंध में भारतीय डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत डाकघर आने वाले दिनों में रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री के निर्देश पर गवर्नेंस में नवाचार आइडिया के तहत विभिन्न विभागों के सचिवों की कमेटी के सुझाव के आधार पर इस येाजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
मुद्गल ने बताया कि बेरोजगार युवक डाकघर में जाकर नेशनल कैरियर सर्विस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। डाकघरों में नए बेरोजगार पंजीकरण हेतु 15 रुपए, पंजीकृत प्रोफाइल को अपडेट करवाने हेतु 5 रुपए और आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के लिए 10 रुपए लगेंगे। पंजीकरण होने के बाद डाकघरा द्वारा एक प्रिंटआउट दिया जाएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज होगी। पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज बेराजगार युवक-युवतियों को नहीं देने होंगे।
पोर्टल पर होगी पूरी जानकारी
यह पोर्टल रोजगार के इच्छुक, रोजगार प्रदाता, स्किल प्रोवाईडर्स, कैरियर काउंसलर इत्यादि सभी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद बेरोजगार युवक-युवती 52 सेक्टरों में उपलब्ध 3000 तरह के व्यवसायों की अपडेट जानकारी देख सकेंगे। पोर्टल के जरिए यह जानकारी भी मिलेगी कि किस कोर्स के लिए कौन सा सेक्टर ठीक होगा तथा रोजगार के अवसर कहाँ उपलब्ध हैं। इसके जरिए स्किल डेवलपमेंट तथा कैरियर विकल्प बताए जाएंगे। पोर्टल नेट कनेक्टेड शहरी क्षेत्र तथा नॉन कनेक्टेड ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों के बीच सेतु का कार्य करेगी। इस सुविधा से जहां बेरोजगारों युवकों को घर के पास ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं डाक विभाग को भी आमदनी होगी।
पायलट प्रोजेक्ट तेलांगाना व आंध्रप्रदेश में
केंद्र सरकार द्वारा आंध्रप्रदे शतथा तेलंगाना में पिछले वर्ष 12 फरवरी को रोजगार पंजीयन केंद्र खोलने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। वहां मिली सफलता के बाद इसे अब राजस्थान सहित देश के 9 परिमण्डलों के सभी प्रधान डाकघरों में शुरू किया जा रहा है। बाद में योजना का सभी विभागीय डाकघरों में प्रसार होगा। इसके लिए राजस्थान से लगभग 100 लोगों को मास्टर ट्रेनिंग दी जा चुकी है। साथ ही स्थानीय मण्डल स्तर पर प्रषिक्षण का कार्य जारी है। राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेष, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर पूर्वी राज्य के प्रधान डाकघरों में रोजगार पंजीयन केंद्र खोले जाएंगे। शेष राज्यों में दूसरे चरण में यह केंद्र खोले जाएंगे।
Published on:
07 Jan 2018 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
