राजधानी जयपुर में शिप्रा पथ थाना इलाके में हुई गैंगवार के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है... पुलिस ने रजत उर्फ राजा समेत 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है... पुलिस ने बदमाशों से 3 अवैध पिस्टल आधा दर्जन जिंदा कारतूस लोहे के सरिए और रोड बरामद किए.... बदमाशों ने 25 मई को शिप्रा पथ थाना इलाके में फ्लैट में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.... घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे ....परिवादी नवीन ने शिप्रा पथ थाने में फायरिंग मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था ....जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी टीम की मदद से रजत उर्फ राजा समेत गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ....जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि प्रधान गैंग और राजा गैंग के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर गैंगवार चल रही है.... इस गैंगवार के दौरान राजा गैंग ने प्रधान गैंग के सदस्य के ऊपर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया था.... फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए सभी बदमाशों को पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है..