1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सड़क धंसने से गड्ढा, जेडीए ने गैस कंपनी को दोषी ठहराया, जानें कारण

जयपुर में पिछले ​सप्ताह मानसून के आगमन के साथ हुई तेज बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। मानसरोवर से गुर्जर की थड़ी जाने वाले रास्ते पर बारिश के चलते 3 बड़े गड्ढे बन गए हैं।

2 min read
Google source verification

तेज बारिश से जयपुर बेहाल, पत्रिका फोटो

जयपुर में पिछले ​सप्ताह मानसून के आगमन के साथ हुई तेज बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। मानसरोवर से गुर्जर की थड़ी जाने वाले रास्ते पर गंगा जमुना पेट्रोल पंप के सामने बारिश के चलते 3 बड़े गड्ढे बन गए हैं। गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हुआ और अचानक सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। जेडीए ने सड़क पर हुए गड्ढों के लिए गैस कंपनी को दोषी ठहराया है।

गैस कंपनी ने डाली पाइप लाइन

पेट्रोल पंप के पास एक निजी गैस कंपनी ने पिछले दिनों पाइप लाइन डाली थी। उस वक्त भी पानी की निकासी को लेकर ठोस इंतजाम नहीं किए गए। जिसके चलते मानसून की पहली बारिश में ही सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया। गड्ढे के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है।

सीवरेज टैंकर खुलेआम हो रहे खाली

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी रूट पर रोजाना सैंकड़ों की संख्या में सीवरेज टैंकर खाली होते हैं। जिसके आसपास भी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गड्ढों के कारण यातायात धीमा चल रहा है। नगर निगम के कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे हैं लेकिन इस घटना ने शहर की सड़कों की गुणवत्ता और जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पानी की निकासी को लेकर लापरवाही

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले महीनों में उक्त स्थान पर गैस पाइपलाइन का काम हुआ था। उस दौरान दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से पानी निकासी की व्यवस्था सही करने की मांग भी की थी लेकिन प्रशासन ने लोगों की मांग को नजरअंदाज कर दिया।

यह भी पढ़ें:मानसून ने 6 जिलों को किया तर… टोंक में सर्वाधिक बरसे मेघ, जानें दूसरे फेज में कितनी बारिश