
सूर्य के रोहणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ शुरू होगा नौतपा, मौसम विभाग ने कहा- और बढ़ेगी गर्मी
जयपुर। भीषण गर्मी के बीच विद्युत खपत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जयपुर शहर में एक दिन में अधिकतम विद्युत खपत 228.36 लाख यूनिट तक पहुंच गई। यह यूनिट 4 जून को रेकॉर्ड की गई है।
जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने दावा किया है कि जयपुर शहर में पहली बार इतनी विद्युत खपत रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद डिस्कॉम अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने अभियंताओं को सभी फीडर पर राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले पिछले साल 5 जून को 222.91 लाख यूनिट बिजली खपत रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि, अब भी कई इलाकों में बिद्युत ट्रिपिंग की शिकायत आ रही है। कई इलाकों में आए दिन बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। अन्य इलाकों में भी बिजली की आंख- मिचौली चल रही है।
यह स्थिति तब है जब जयपुर डिस्कॉम ने विद्युत सप्लाई तंत्र के बेड़े को और ज्यादा मजबूत बनाने का दावा किया है। उधर, सुधार कार्य के नाम पर शटडाउन की प्रक्रिया लगातार चल रही है। जयपुर शहर मेे पिछले एक माह में 40 लाख यूनिट बिजली की मांग बढ़ गई।
माह———————— विद्युत खपत
दिसम्बर————— 113 लाख यूनिट
जनवरी———————117 लाख यूनिट
फरवरी———————114 लाख यूनिट
मार्च———————— 144 लाख यूनिट
अप्रेल————————179 लाख यूनिट
मई————————— 228 लाख यूनिट
(विद्युत खपत का आंकड़ा माह में एक दिन की अधिकतम खपत है)
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Published on:
06 Jun 2019 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
