20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 से 8 कोल रैक कोयले की रोजाना होगी आपूर्ति

प्रदेश में कोयले की कमी (Coal Shortage) को लेकर ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power Meeting) में बैठक हुई, इसमें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युतगृहों में कोयले की आपूर्ति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कोल इंडिया लि. के उपक्रम नाॅर्दन काॅलफिल्ड्स लि. (एनसीएल) से कोटा तापीय विद्युतगृह के लिए रोजाना 4-5 कोल रैक (16 से 20 हजार टन) आपूर्ति करने के निर्देश जारी किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
रोजाना 7 से 8 कोल रैक कोयले की होगी आपूर्ति

रोजाना 7 से 8 कोल रैक कोयले की होगी आपूर्ति

7 से 8 कोल रैक कोयले की रोजाना होगी आपूर्ति
— ऊर्जा मंत्रालय में एनसीएल व एसईसीएल को दिए निर्देश
— ऊर्जा मंत्रालय में हुई बैठक में हुआ निर्णय

जयपुर। प्रदेश में कोयले की कमी (Coal Shortage) को लेकर ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power Meeting) में बैठक हुई, इसमें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युतगृहों में कोयले की आपूर्ति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कोल इंडिया लि. के उपक्रम नाॅर्दन काॅलफिल्ड्स लि. (एनसीएल) से कोटा तापीय विद्युतगृह के लिए रोजाना 4-5 कोल रैक (16 से 20 हजार टन) आपूर्ति करने के निर्देश जारी किए गए। इसके साथ ही साउथ इस्टर्न काॅलफिल्ड्स लि. (एसईसीएल) से उत्पादन निगम के कोटा व सूरतगढ़ विद्युतगृहों में 3 कोल रैक प्रतिदिन आपूर्ति के निर्देश दिए गए।

कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव की ओर से बुधवार को भी कोयले की आपूर्ति को लेकर बैठक बुलाई गई। इसमें उत्पादन निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मौजूद रहे। बैठक में एनसीएल को कोटा व सूरतगढ़ विद्युतगृहों को 5 कोल रैक प्रतिदिन व एसईसीएल को कोटा एवं सूरतगढ़ विद्युतगृहों को 3 कोल रैक प्रतिदिन यानी उत्पादन निगम को कोल इंडिया लि. से प्रतिदिन आठ रैक कोयले की आपूर्ति के आदेश दिए गए। कोल इंडिया ने उत्पादन निगम को सड़क मार्ग (रेल-कम-रोड मोड) से प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति के लिए सहमति प्रदान की है। उत्पादन निगम की ओर से इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उत्पादन निगम के छबड़ा एवं कालीसिंध विद्युतगृहों के लिए पीकेसीएल की ओर से 9-10 रैक प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है।

प्रदेश में मंगलवार को अधिकतम बिजली की मांग 13172 मेगावाट व खपत 2694.94 लाख यूनिट दर्ज हुई है। विद्युत की कमी को पूरा करने के लिए एनर्जी एक्सचेन्ज से 17.20 प्रतिशत विद्युत क्रय की गई।