
आवश्यक सुधार कार्यों के चलते गुरुवार को शहर के बड़े हिस्से में बिजली बन्द रहेगी :
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक : कली का भट्टा,डीआई कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, नाहरी का ना का आसपास क्षेत्र, शास्त्री नगर, टीपीएस स्कूल के आसपास एवं अम्बावाडी का क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से 3 बजे तक : शिव विहार, कृष्णा विहार, पवन पुत्र कॉलोनी, सूर्य नगर, मन्ना की कोठी, अक्षय वाटिका, भुवनेश्वर वाटिका, आमेर रोड, दशहरा कोठी, राजस्थली, मार्क पोलो भण्डारी ज्वैलर्स, नेहरु सेवा सदन, बासखो की मोरी, गोविंद नगर पूर्व एवं पश्चिम, माया एंटरप्राइजेज, सर्राफ कारपेट, महल टेक्सटाइल, मनु मार्ग, गोविंद क्लीनिक, राजकीय चिकित्सालय, राजस्थान आर्टस, मंगलम आर्ट, गुप्ता गार्डन आमेर सिटी होटल, खाद फैक्ट्री, गोविंद नगर पश्चिम एवं आसपास क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक : 10 बी स्कीम, विस्तार, गोपालपुरा बायपास, त्रिवेणी नगर, शॉपिंग सेंटर, मोहन नगर वाटर वक्र्सख् जगन्नाथपुरी, संस्कृत कॉलेज, सीताराम कच्ची बस्ती, त्रिवेणी नगर, विश्वेश्वर्या नगर, विस्तार, रूकमणी बिड़ला फार्म, शांति नगर, शांतिनगर शॉपिंग सेंटर, अर्जून नगर, महारानी फार्म, दुर्गापुरा, रूकमणि बिड़ला स्कूल, नारायण निवास, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने एवं आसपास का क्षेत्र, नारायण विहार, अगुनाबाढ, जगदंबा नगर डी, एकता नगर,पार्वती नगर एवं आसपास, अरावली विहार, संगम कॉलोनी, मोती बंधा रोड, मयूर विहार, सीतारामपुरी, जंगलेश्वर शिव मंदिर, ढाका फार्म, झोटवाडा का उधोग नगर, आरके नगर, राठौड़ नगर, नारायणपुरी, परमानंद नगर, शांति नगर, रानी कॉलोनी, बाहूबली नगर, लक्ष्मीनगर, संजय नगर डी, कृषि उपज मंडी उप केंद्र से मोती बंधा फीडर एवं झोटवाड़ा उपकेंद्र से उद्योग विहार फीडर से प्रभावित संपूर्ण क्षेत्र।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक : नानाजी की गली, बाण वालों का दरवाजा, गोपाल जी का रास्ता, चौड़ा रास्ते की दुकाने, काशीनाथ जी गली, विधाधर नगर का रास्ता, नूरानी मस्जिद के आसपास, परकोटा वाली लाइन, जालुपुरा, मुकुंदगढ़ हाउस, सिटी सेंटर वाली गली, नूरजहां पार्षद वाली गली, भिंडो का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, खजानो का रास्ता, चमेली मार्केट, सिंधी कॉलोनी, डेयरी वाला जच्चा खाना, भास्कर मार्ग, नगर निगम, हजारी गृह वाला ट्रांसफार्मर, दरी वालों की मस्जिद, लुहारो का खुर्रा, घी वालों का रास्ता एवं आसपास, शिव मार्ग, मीरा अस्पताल, टोडरमल मार्ग, बनीपार्क सैटेलाइट, मीरा मार्ग, शिव सर्किल, सरस्वती मार्ग एवं आसपास क्षेत्र, जेडीए सी ब्लॉक, बावड़ी मीणा, मंगल विहार, भरत विहार, करीम नगर के आसपास क्षेत्र, गांधी कॉलानी, पुरोहित का पाडा, माउंट रोड, जोगेश्वर महादेव, झोटवाड़ा स्थित शालीमार चौराहा, जयपुरिया कम्पाउंड, ढेहर का बालाजी स्टेशन, गंगा नगर शूगरमील, सीता बाड़ी, धानका बस्ती,गुलाब बाड़ी, सैन कॉलोनी, झोटवाड़ृा आरओबी, लता सर्किल, पटेल नगर, एसबीआई बैंक, झोटवाड़ा रोड, खातीपुरा रोड, बजरंग दास बगीची, फतेह निवास, गोदारा कॉलोनी, सिरसी रोड, हाथोज मोड, अक्षत मिडोज, श्याम विहार, कृष्णा कॉलोनी, आनंद पैराडाइज, भाटी फार्म, आदिनाथ नगर एवं आसपास।
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक : राजापार्क गली 1 से छह, हनुमान ढाबा, रिलायंश फ्रेश, गोविंद सिंह पार्क, ऐसी मार्केट के पास, काला शिव शक्ति कॉलोनी, जेएलएन मार्ग का कुछ भाग, आवास विकास संस्थान,सुंदर नगर पूर्वद्व केसर कोठी, गिरधर मार्ग का कुछ भाग, रॉयल एम्पायर होटल, मालवीय नगर सेक्टर 5,6,7 और आठ का कुछ भाग, लाल बहादुर नगर तेलियो की बगीची, आरएनटी स्कूल, वायरलेस क्वार्टर एवं आसपास प्रभावित क्षेत्र
दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक : झूले लाल पार्क, श्मशान घाट, राधे नमकीन के आसपास क्षेत्र, नाहरी का नाका शास्त्री नगर।
Published on:
03 Oct 2018 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
