20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए नए सिरे बनेंगे सेटबैक, पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर शुरू होने से पहले सरकार 90 वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए राहत देने की तैयारी कर रही है। इन भूखंडों के सेट बैक नए सिरे से निर्धारित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 25, 2022

90 वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए नए सिरे बनेंगे सेटबैक, पढ़ें पूरी खबर

90 वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए नए सिरे बनेंगे सेटबैक, पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर शुरू होने से पहले सरकार 90 वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए राहत देने की तैयारी कर रही है। इन भूखंडों के सेट बैक नए सिरे से निर्धारित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय स्टेयरिंग समिति यूडीएच मंत्री को इस संबंध में सिफारिश भेजेंगे। यूडीएच सलाहकार जीएस संधु की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक यह निर्णय किया गया।

बैठक में जेडीए अधिकारियों ने बताया मॉडल बिल्डिंग बायलॉज में सड़क के अनुसार सेट बैक का प्रावधान किया गया है। सड़क अधिक चौड़ी होने पर सेटबैक भी ज्यादा रखना पड़ता है। इसके कारण 90 वर्गमीटर तक के भूंखडों पर कम जगह बचने के कारण निर्माण करना मुश्किल हो जाता है। इस पर यूडीएच मंत्री को सिफारिश भेजने का निर्णय किया गया है, ताकि वहां से स्वीकृति के बाद बायलॉज बदलाव किया जा सके।

वर्षाजल पुनर्भरण या टांके का आॅप्शन

बैठक में वर्षा जल पुनर्भरण सरंचना का नया डिजाइन या टांका बनाने का लागू करने के विकल्प पर भी विचार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्भरण संरचना का प्रस्तावित डिजाइन व्यावहारिक नहीं हैं। इसके चलते कई भवन मालिक इसका निर्माण नहीं कर रहे हैं। इसके बजाए विकल्प के तौर पर टांका बनाने का प्रावधान किया जाए तो इसके पानी का उपयोग हो सकता है। इसके लेकर भी यूडीएच मंत्री को सिफारिश भेजी जाएगी।

बैठक में ये भी दिए निर्देश

बैठक में संधु ने शहरों के मास्टर प्लान व जोनल प्लान के साथ बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि सरकार ने बहुमंजिला इमारतों के निर्धारण के लिए जोन बनाने की नीति तो बना दी, लेकिन निकायों ने प्लान में इसका निर्धारण नहीं किया है।