
प्रशासन शहरों के संग अभियान के वेब पोर्टल और हेल्प डेस्क टोल फ्री नंबर की शुरुआत
जयपुर।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के वेब पोर्टल "shahar2021.rajasthan.gov.in" और हेल्प डेस्क टोल फ्री नं. 1800-180-6127-6 का गुरुवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए आमजन अभियान में होने वाले ऑनलाइन कार्यों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
धारीवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार अभियान में सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे। इसी क्रम में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से एक वेब पोर्टल बनाया गया है। आमजन की सुविधा के लिए इस बार अभियान में 6 प्रकार के रंगों के पट्टे दि जाएंगे, जिनमें आवासीय उपयोग के पट्टे पीले रंग, व्यावसायिक उपयोग के पट्टे लाल रंग, मिश्रित उपयोग उपयोग के पट्टे नारंगी रंग, संस्थागत उपयोग उपयोग के पट्टे नीले रंग, औद्योगिक उपयोग के पट्टे बैंगनी रंग और 69-क उपयोग के पट्टे गेरुआ रंग के रखे गए हैं। कार्यक्रम में यूडीएच सलाहकार जी.एस. सन्धू, प्रमुख सचिव यूडीएच कुन्जी लाल मीणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
एटीपी परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी
नगरीय निकायों के लिए सहायक नगर नियोजक के 49 और वरिष्ठ प्रारूपकार के 79 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 11 सितम्बर को परीक्षा होगी। आदर्श नगर स्थित एस.वी. पब्लिक स्कूल में दो चरणों में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर दो से शाम 4 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
09 Sept 2021 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
