11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video : भड़के खाचरियावास, कहा: भाजपा-कांग्रेस को अपनी औकात समझनी चाहिए, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया माता सीता पर दिए बयान पर विवाद, कांग्रेस नेताओं ने किए जुबानी हमले, बताया : कटारिया राम भक्त नहीं रावण भक्त

less than 1 minute read
Google source verification
pratap singh khachariyawas

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया माता सीता पर दिए बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कांग्रेस नेता हमलावर हो गए हैं, वहीं राजस्थान कांग्रेस की ओर से कटारिया के बयान को लेकर कहा गया है कि श्रीराम और महाराणा प्रताप के बाद माता सीता पर दिया बयान कटारिया के मानसिक दिवालियापन को दिखाता है।

वहीं खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कटारिया राम भक्त नहीं रावण भक्त हैं। अब उन्हें इस उम्र में राम के कहर से बचना है तो धार्मिक अनुष्ठान के जरिए अपने पाप की माफी मांगनी चाहिए। खाद्य मंत्री मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन शब्दों का प्रयोग कटारिया ने किया है, वह माफी योग्य नहीं है। इससे पहले कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर अनर्गल बयान दिए थे। भाजपा भगवान राम का केवल वोट और सत्ता के लिए इस्तेमाल करती है। उधर, कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्वीट कर कटारिया के बयान की निंदा की।

खाचरियावास ने कहा कि, भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का ना तो कांग्रेस को हक है और ना ही भाजपा को। सभी पार्टियां बहुत बाद में आई है, भगवान राम सबसे पहले आए हैं। इसलिए कोई सी भी पार्टी हो हम पॉलिटिकल लोग अपनी राजनीति करें लेकिन अपनी औकात समझनी चाहिए। भगवान राम के सामने हमारी किसी की भी औकात कुछ भी नहीं है। हमें उनके प्रति कुछ भी बोलते समय शब्दों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि कटारिया को अगर राम के कहर से बचना है तो धार्मिक अनुष्ठान के जरिए अपने पाप की माफी मांगनी चाहिए।