
बाइयों को राशन, तनख्वाह व्यवस्थाएं कराना मकान मालिकों की जिम्मेदारी
राहुल सिंह, जयपुर
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khacriawas ) ने कहा कि घर में काम करने वाली बाइयों के प्रति मकान मालिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। मकान मालिक घर के झाड़ू, पोछा, बर्तन आदि घरेलू काम करने वाली बाइयों के लिए राशन, तनख्वाह आदि की सभी व्यवस्थाएं कराए। खाचरियावास ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में घरों में काम करने वाली बाई, बिल्डिंग में काम कर रहे चौकीदार, घरों में काम करने वाले कर्मचारी उनसे आकर मिले है। उन्होंने कहा कि उनकी तनख्वाह रोक ली गई हैं। जिनके यहां काम करते हैं वह राशन दे नहीं रहे। ऐसे में हमारी मदद करें।
इस पर खाचरियावास ( cabinet minister ) ने बताया कि सभी बाइयों के पास सरकारी मदद पहुंचा दी गई है। फिर भी नागरिकों से अपील है कि इस संकट से पहले जो बाईयो और कर्मचारी आपके यहां पर काम करते थे, उन्हें एडवांस तनख्वाह दें। राशन की व्यवस्था करें। संकट की घड़ी में सरकार के साथ मिलकर सभी लोग काम करेंगे तभी हम लड़ाई जीत पाएंगे।
खाचरियावास ने कहा कि जहां भी जनता रसोईया चल रही है, उनसे भी आग्रह है कि 3 मई तक जनता रसोइयों से खाने का वितरण जारी रखें। लोग रोजाना की तरह आपके दिए जाने वाले भोजन की आस में बैठे रहते हैं। इसलिए 3 मई तक सेवा का जो कार्य अपने हाथ में लिया है वह बंद नहीं करें।
Published on:
20 Apr 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
