
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि ऐतिहासिक विरासत जयपुर की छोटी चौपड़ चौकोर ही रहेगी। मैट्रो का काम करने वाले इंजीनियरों ने अपना ज्यादा दिमाग लगाते हुए ऐतिहासिक छोटी चौपड़ को चौकोर से गोल करके अपराधिक कृत्य किया है। इसके लिए अधिकारियों से जवाब लेकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
खाचरियावास ने एक बयान में कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है, मेट्रो का जब काम शुरू हुआ, तब यह तय हो गया था कि जयपुर की ऐतिहासिक परम्पराओं और वास्तु से छेड़छाड़
नहीं की जाएगी। खाचरियावास ने कहा कि सभी चौपड़ सहित सभी तरह की पुरानी विरासत पुराने ही स्वरूप में बिना दिमाग लगाए वैसी की वैसी हुबहू बनाई जाएगी। इसके बावजूद छोटी चौपड़ के स्वरूप को जिस तरह से बदला गया, उससे स्पष्ट है कि मेट्रो के अधिकारी घोर लापरवाही और परम्पराओं के विपरीत काम कर रहे हैं, हर कीमत पर छोटी चौपड़ का चौकोर स्वरूप बहाल किया जाएगा, क्योंकि अभी यूनिस्को की ओर से जयपुर को हैरिटेज सिटी का सम्मान प्रदान किया गया है। ऐसे में किसी भी ऐतिहासिक विरासत को छेड़छाड़
करना अपराधिक श्रेणी में आता है।
Published on:
08 Feb 2020 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
