25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री खाचरियावास का भाजपा पर निशाना, कहा- रीट से नहीं लगेगी चुनाव में नैया पार

खाद्य आपूर्ति मंत्री खाचरियावास ने कहा, विधानसभा की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान डाल कर जनता के पैस बर्बाद कर रही है भाजपा

2 min read
Google source verification

जयपुर। रीट मामले को लेकर विधानसभा में लगातार घमासान जारी है, पिछले 3 दिन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल में कई बार हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। आज भी इस मामले को लेकर भाजपा हमलावर है, इस मामले को लेकर अब खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधा है।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को गलतफहमी हो गई है रीट मामले के जरिए आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी नैया पार लग जाएगी। खाचरियावास ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की हठधर्मिता से प्रदेश की जनता में आक्रोश है।

जनता के बीच भाजपा की पोल खुल रही है कि भाजपा सदन चलने नहीं देना चाह रही है। जनता की खून पसीने की कमाई से सदन की कार्रवाई चलती है और आज सोशल मीडिया के जरिए हर तबके के लोग सदन की कार्यवाही को लाइव देखते हैं और वह यह जानते हैं कि सदन में कौन उनकी मांगों को उठा रहा है कौन केवल हंगामा कर रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में युवा भाजपा को आईना दिखाने वाले हैं।

3 साल में कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं कर पाई भाजपा
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 3 साल में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से विफल रही है, कोई बड़ा आंदोलन भाजपा खड़ा नहीं कर पाई। बावजूद इसके अब भाजपा रीट को लेकर आई है जबकि रीट मामले में लगातार एसओजी कार्रवाई कर रही है लोगों को पकड़ा जा रहा है कई खुलासे एसओजी ने कर दिए हैं।


भाजपा सरकार के समय भी हुए पेपर आउट
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के समय भी पेपर आउट हुए हैं लेकिन अपने कार्यकाल में भाजपा ने एक भी पेपर आउट की एसओजी से जांच नहीं करवाई और ना ही कोई गिरफ्तारी की। कांग्रेस सरकार आगे बढ़कर कार्यवाही कर रही है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के नेता कई लोगों के नाम लेकर आरोप लगा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेताओं में दम है तो विधानसभा में नियम कायदों के तहत जिन लोगों के नाम बाहर लिए गए हैं उन लोगों के नाम सदन में नाम लेकर आरोप लगाया जाए तो पता चल जाएगा कि इस प्रकार से नाम लेकर आरोप लगाए जाते हैं।

भर्तियां रोकने का षड्यंत्र कर रही है भाजपा
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान गहलोत सरकार ने जितनी भर्तियां 1 साल में निकाली है उतनी भर्तियां पहले कभी नहीं निकली लेकिन भाजपा षड्यंत्र कर रही है भर्तियों को कैसे रोका जाए। राजस्थान के युवा उनकी इस हरकत को समझ चुका है। भाजपा का झूठ और फरेब अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है।