
अब सम्मान के साथ कर सकेंगे जीवन यापन
अब सम्मान के साथ कर सकेंगे जीवन यापन
प्रथम ने की आत्मसम्मान से जीने में मदद
सिलाई मशीन और सब्जी लगाने के लिए ठेले किए वितरित
जयपुर।
प्रथम संस्था की ओर से शुक्रवार को साइंस सेंटर शास्त्री नगर में परिवार सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जयपुर के अलग. अलग बस्तियों से चिह्नित किए गए 22 परिवारों को ठेला और सिलाई मशीन का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक और न्याय अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, विभाग के सहायक निदेशक एसएल पहाडिय़ा और प्रथम के ट्रस्टी केबी कोठारी के साथ संस्था के निदेशक किशोर भामरे उपस्थित थे। प्रथम के ट्रस्टी केबी कोठारी ने व्यवसाय पारिवारिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सहायता दी गई है। आगामी दिनों में २०० परिवारों को भी इसी प्रकार से मदद दी जाएगी। निदेशक किशोर भामरे ने इसी तरह की सहायता राशि आगामी दिनों में और जरूरतमंद परिवारों को देने का वादा किया। मुख्य अतिथि सुमित शर्मा ने लोगों को मेहनत करके अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे अपने बच्चों पर शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की।
Published on:
12 Nov 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
