
Pre-Wedding Shoot : शादी से पहले होने वाला फोटोशूट अब केवल प्री-वेडिंग शूट तक सीमित नहीं रहा। शहर में उच्च वर्ग परिवारों की ब्राइड्स शादी से एक-दो महीने पहले प्री-ब्राइडल शूट करवा रही है। यह कॉन्सेप्ट धीरे-धीरे मिडिल क्लास फैमिली की ब्राइड्स में भी पॉपुलर हो रहा है। प्री-वेडिंग फोटोशूट के बाद अब ब्राइड्स का प्री ब्राइडल शूट भी ट्रेंडिंग हैं। इस शूट में ब्राइडल के साथ उसके फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स शामिल होते हैं। शूट में ब्राइडल अपने हर खास पल को कैमरे में कैद करवा रही हैं। फोटोग्राफर्स ने बताया कि इन शूट्स को स्पेशल कॉन्सेप्ट पर शूट किया जा रहा है। बचपन में दोस्तों के साथ बैठना, माता-पिता के साथ घूमने जाना, भाई-बहनों के साथ नोंक-झोंक सहित कई लम्हे को री-क्रिएट किया जा रहा हैं।
फोटोग्राफरमितेश खत्री ने बताया कि प्री-वेडिंग शूट के ट्रेंड के बाद दुल्हन और दुल्हा अब सिंगल प्री-वेडिंग शूट भी करवा रहे हैं, जिसमें प्री-ब्राइडल शूट की संख्या ज्यादा है। यह कॉन्सेप्ट एलीट क्लास की ब्राइड्स से शुरू हुआ, जो अब धीरे-धीरे मिडिल क्लास फैमिली की ब्राइड्स में भी पॉपुलर हो रहा है। मितेश का कहना है कि पहले वेडिंग सीजन में 4 से 5 दुल्हन ही यह शूट कराती थी, अब 10 से 15 दुल्हन ये शूट करवा रही हैं। इन शूट की कीमत लगभग प्री वेडिंग शूट जितनी ही रहती है। इसमें वो अपने बचपन से लेकर वर्तमान तक की जर्नी को वीडियो और फोटो में कैद करवा रही हैं। इसके लिए वे घर, कॉलेज और स्कूल के फोटो का प्रिंट निकलवाकर उसका बैकग्राउंड इस्तेमाल कर रही है, ताकि नेचुरल लगे। शूट में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ही टीचर्स और ऑफिस कलिग को भी शामिल कर रही हैं। इसके लिए स्पेशल सेटअप तैयार किया जा रहा है, जो ब्राइड्स को खूब पसंद आ रहा है।
ब्राइड्स कॉलेज और स्कूल लाइफ के कॉन्सेप्ट पर शूट करवा रही हैं, जिसमें वह दोस्तों को शामिल कर रही हैं।
शहर में पसंदीदा कैफे में दोस्तों के साथ बिताए विभिन्न पलों को कर रही री-क्रिएट।
माता-पिता के साथ उन जगहों पर शूट करवा रहीं, जहां बचपन में वे उसको खिलाते थें।
वीडियो जर्नी में अपने बर्थ-डे के स्पेशल मूमेंट को कैद करवा रहीं।
ऑफिस कलिग को भी कर रहीं शामिल।
भाई-बहन के बीच होने वाली नोंक-झोंक भी शामिल।
ब्राइडसीमा पराशर ने बताया कि शादी से पहले लाइफ की मेमोरीज को कैद करने के लिए उन्होंने खासतौर से प्री-ब्राइडल शूट करवाया। शूट में उन्होंने अपने सभी कजिन्स और फ्रेंड्स को शामिल किया। सीमा ने बताया कि शूट में फोटो क्लिक कराने के साथ ही शॉर्ट रील्स बनवाई। अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनवाई रील्स में भाई-बहन की नोंक-झोंक, दोस्तों के साथ बचपन के लम्हों को शामिल किया। माता-पिता के साथ शहर की कई लोकेशंस पर फोटोशूट करवाया, जहां वो उनके साथ बचपन में घूमने जाती थी।
Updated on:
26 Jun 2024 11:11 am
Published on:
26 Jun 2024 11:10 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
